नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं। जहां उन्होंने छत्तीसगढ़ के सांसदों के साथ छत्तीसगढ़ सदन ने रात्रिभोज किया। इस रात्रिभोज में राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला और फूलो देवी नेताम भी शामिल थीं। ज्योत्सना महंत मौजूद नहीं रहीं। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ से जीतकर आए 10 बीजेपी सांसदों में एक सांसद तोखन साहू मोदी सरकार में मंत्री हैं।
सीएम साय का यह डिनर प्रोग्राम चर्चा का विषय बना रहा। चर्चा इस बात को लेकर रही कि दिन में छत्तीसगढ़ पुलिस के ननों की गिरफ्तारी के विरोध में संसद में प्रियंका गांधी तख्ती लेकर खड़ी रहीं हैं और शाम को कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला और फूला देवी नेताम ने सीएम साय के साथ डिनर किया।
इस रात्रिभोज में छत्तीसगढ़ में दो ननों की गिरफ्तारी पर विस्तार से चर्चा हुई। भाजपा सांसद चिंतामणि महाराज ने thelens.in को बताया कि मुख्यमंत्री साय ने माना कि उन्हें बाद में गिरफ्तारी की जानकारी मिली। चिंतामणि का कहना था कि मैं जबतक वहां मौजूद था, कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत वहां नहीं आई थी। ज्योत्सना महंत से जब न जाने की वजह पूछी गई तो उन्होंने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
सीएम के रात्रिभोज में कई किस्म की रोटी, पनीर लबाबदार और गुड की मिठाई के अलावा सांसदों ने गुलाबजामुन का लुत्फ उठाया। जानकारी मिली है कि विष्णुदेव गुरुवार को संसद भी जायेंगे, जहां वह प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ साथ अन्य नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं।