लेंस डेस्क। जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास भारतीय सेना और आतंकियों के बीच गोलीबारी हुई। सेना की व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने बताया कि सीमा पर संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं जब कुछ घुसपैठिए भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। सेना ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया। इस ऑपरेशन को ‘शिवशक्ति’ नाम दिया गया है। इलाके में तनाव बना हुआ है और सेना सतर्कता के साथ सर्च ऑपरेशन चला रही है ताकि कोई और खतरा न रहे। operation shivshakti

हाल ही में, जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों के खिलाफ सेना के अभियान तेज हुए हैं। कुछ दिन पहले श्रीनगर में ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर सुलेमान शाह और उसके दो साथियों को मार गिराया गया था। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई, जिसमें 26 पर्यटकों पर हमला हुआ था। व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा कि पुंछ में ऑपरेशन शिवशक्ति के तहत गोलीबारी के बाद स्थिति पर काबू पाने के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।