पटना . बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद और परिवार से बाहर कर दिए गए पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने वैशाली जिले की महुआ सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। तेज प्रताप यादव के राजनीतिक भविष्यक लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार अटकलें लगाई जा रही थी। अब यह अटकलें हकीकत में बदल गई है। गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव ने हाल के दिनों में अपनी सभी बहनों को अनफॉलो कर दिया है। Tejpratap Yadav
तेज प्रताप यादव ने टीम तेज प्रताप नाम से संगठन भी बनाया है यह टीम महुआ विधानसभा में उनका पूरा चुनावप्रचार देखेगी। इस ऐलान के दौरान तेजपताप पीली टोपी में नजर आए। पहले वह राजद की हरी टोपी पहनते थे। अपनी टीम के गठन को लेकर तेज प्रताप ने कहा कि वह अपने बैनर से और भी लोगों को चुनाव लड़ाएंगे। बिहार में कोई भी टीम तेज प्रताप से जुड़ सकता है.
अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को सीएम बनाने पर तेजप्रताप ने कहा कि हम किंगमेकर की भूमिका में रहेंगे। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को लेकर कहा कि चाचाजी अब सीएम नहीं बन सकते है।.आज जब तेज प्रताप को पीली टोपी पहने देख पत्रकारों ने सवाल पूछा तो उन्होंने बताया कि टीम तेजप्रताप यादव के झंडे में पीला और हरा दोनों रंग है।