नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार 27 जुलाई को ‘मन की बात’ के 124वें एपिसोड में देशवासियों से दिल खोलकर बात की। उन्होंने भारत के गौरवशाली इतिहास, विज्ञान में प्रगति, आत्मनिर्भरता और सांस्कृतिक धरोहरों पर चर्चा की। पीएम ने देश के ऐतिहासिक किलों से लेकर अंतरिक्ष तक की उपलब्धियों का जिक्र किया और लोगों से अपनी संस्कृति और इतिहास को गर्व के साथ अपनाने की अपील की। PM MODI MAN KI BAAT
पीएम मोदी ने इस दौरान बताया कि यूनेस्को ने हाल ही में 12 मराठा किलों को विश्व धरोहर स्थल का दर्जा दिया है, जिनमें 11 महाराष्ट्र और एक तमिलनाडु में है। इनमें सल्हेर, शिवनेरी, प्रतापगढ़ और विजयदुर्ग जैसे किले शामिल हैं, जो छत्रपति शिवाजी महाराज की वीरता और दूरदर्शिता की कहानियां बयां करते हैं। उन्होंने राजस्थान के रणथंभौर, जैसलमेर, कुंभलगढ़ और उत्तर प्रदेश के कालिंजर जैसे किलों का भी उल्लेख किया, जो देश के आत्मसम्मान के प्रतीक हैं। पीएम मोदी ने लोगों से इन किलों की यात्रा करने और अपने इतिहास से जुड़ने का आग्रह किया।
विज्ञान और तकनीक की बात करते हुए पीएम ने ‘ज्ञान भारतम् मिशन’ की सराहना की जिसके तहत प्राचीन पांडुलिपियों को डिजिटल रूप में संरक्षित किया जाएगा। यह मिशन भारत की समृद्ध ज्ञान परंपरा को नई पीढ़ी तक पहुंचाएगा। साथ ही उन्होंने असम के काजीरंगा नेशनल पार्क में ‘ग्रासलैंड बर्ड सेन्सस’ की तारीफ की जहां एआई तकनीक से 40 से ज्यादा पक्षी प्रजातियों की पहचान की गई। पीएम ने अंतरिक्ष वैज्ञानिक शुभांशु शुक्ला की वापसी को गर्व का पल बताया और बच्चों में अंतरिक्ष के प्रति बढ़ती जिज्ञासा को प्रोत्साहित किया।
पीएम ने यह भी बताया कि भारत के छात्रों ने अंतरराष्ट्रीय केमिस्ट्री और गणित ओलंपियाड में शानदार प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने 23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाने की बात कही और लोगों से अपने विचार नमो ऐप पर साझा करने को कहा। साथ ही ‘इंस्पायर मानक योजना’ के तहत बच्चों में नवाचार को बढ़ावा देने और अंतरिक्ष क्षेत्र में 200 से ज्यादा स्टार्टअप्स की प्रगति पर गर्व जताया। पीएम ने देशवासियों से संस्कृति, विज्ञान और इतिहास के प्रति जागरूक रहने और इन पहलों में हिस्सा लेने की अपील की।