हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार से आज एक दुखद घटना सामने आयी है, रविवार सुबह हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मच गयी। मंदिर में भारी भीड़ के बीच अचानक भगदड़ मचने से अब तक 6 लोगों की जान चली गई जबकि कई अन्य के घायल होने की खबर है। स्थानीय प्रशासन के अनुसार यह हादसा मंदिर से करीब 100 मीटर पहले सीढ़ियों वाले रास्ते पर हुआ। रविवार होने के कारण सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी। बताया जा रहा है कि बिजली का तार टूटने या करंट फैलने की अफवाह ने लोगों में दहशत पैदा कर दी जिससे यह भगदड़ शुरू हुई। मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है। Mansa Mandir Stampede
तत्काल शुरू हुआ राहत कार्य
घटना की सूचना मिलते ही गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे तुरंत मौके के लिए रवाना हुए। उन्होंने बताया कि भगदड़ में 6 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। पुलिस और प्रशासन ने मंदिर परिसर को खाली करा लिया है। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां से 35 घायलों में से 15 को गंभीर हालत के कारण बड़े अस्पतालों में भेजा गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने मीडिया को बताया कि हादसे का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बिजली के तार टूटने की अफवाह ने लोगों में भय पैदा किया।
मुख्यमंत्री ने जताया दुख, स्थिति पर काबू पाने की कोशिश
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “मनसा देवी मंदिर में भगदड़ की घटना बेहद दुखद है। sdrf उत्तराखंड पुलिस और स्थानीय प्रशासन राहत व बचाव कार्य में जुटा हुआ है। मैं स्थिति पर नजर रख रहा हूं और प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हूं। माता रानी से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।” फिलहाल मंदिर परिसर को पूरी तरह खाली कर लिया गया है। कई श्रद्धालुओं को बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस और बचाव दल मौके पर राहत कार्य में लगे हुए हैं। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है।