[
The Lens
  • होम
  • लेंस रिपोर्ट
  • देश
  • दुनिया
  • छत्तीसगढ़
  • बिहार
  • आंदोलन की खबर
  • सरोकार
  • लेंस संपादकीय
    • Hindi
    • English
  • वीडियो
  • More
    • खेल
    • अन्‍य राज्‍य
    • धर्म
    • अर्थ
    • Podcast
Latest News
‘भूपेश है तो भरोसा है’ फेसबुक पेज से वायरल वीडियो पर FIR, भाजपा ने कहा – छत्तीसगढ़ में दंगा कराने की कोशिश
क्या DG कॉन्फ्रेंस तक मेजबान छत्तीसगढ़ को स्थायी डीजीपी मिल जाएंगे?
पाकिस्तान ने सलमान खान को आतंकवादी घोषित किया
राहुल, प्रियंका, खड़गे, भूपेश, खेड़ा, पटवारी समेत कई दलित नेता कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में
महाराष्ट्र में सड़क पर उतरे वंचित बहुजन आघाड़ी के कार्यकर्ता, RSS पर बैन लगाने की मांग
लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर AC बस में लगी भयानक आग, 70 यात्री बाल-बाल बचे
कांकेर में 21 माओवादियों ने किया सरेंडर
RTI के 20 साल, पारदर्शिता का हथियार अब हाशिए पर क्यों?
दिल्ली में 15.8 डिग्री पर रिकॉर्ड ठंड, बंगाल की खाड़ी में ‘मोंथा’ तूफान को लेकर अलर्ट जारी
करूर भगदड़ हादसा, CBI ने फिर दर्ज की FIR, विजय कल पीड़ित परिवारों से करेंगे मुलाकात
Font ResizerAa
The LensThe Lens
  • लेंस रिपोर्ट
  • देश
  • दुनिया
  • छत्तीसगढ़
  • बिहार
  • आंदोलन की खबर
  • सरोकार
  • लेंस संपादकीय
  • वीडियो
Search
  • होम
  • लेंस रिपोर्ट
  • देश
  • दुनिया
  • छत्तीसगढ़
  • बिहार
  • आंदोलन की खबर
  • सरोकार
  • लेंस संपादकीय
    • Hindi
    • English
  • वीडियो
  • More
    • खेल
    • अन्‍य राज्‍य
    • धर्म
    • अर्थ
    • Podcast
Follow US
© 2025 Rushvi Media LLP. All Rights Reserved.
लेंस रिपोर्ट

धनखड़ और मोदी-शिवराज का याराना

राजेश चतुर्वेदी
राजेश चतुर्वेदी
Byराजेश चतुर्वेदी
Follow:
Published: July 26, 2025 7:00 AM
Last updated: July 25, 2025 11:11 PM
Share
MP Ki Baat
SHARE
The Lens को अपना न्यूज सोर्स बनाएं

कई बार ‘नियति’ हमको विचित्र स्थिति में डाल देती है। मतलब, बिना कुछ किए धरे ही हम मुश्किल में फंस जाते हैं। “संदिग्ध” हो जाते हैं या बना दिए जाते हैं। 7 माह से ज्यादा हो गए इस बात को, लेकिन जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद पुरानी बात को फिर उखाड़ा जा रहा है। वीडियो वायरल किये जा रहे हैं। कारण, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं, जो देश के कृषि मंत्री होने के नाते मुंबई में आयोजित केंद्रीय कपास प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान के इस शताब्दी समारोह में उपस्थित थे। दिसंबर 2024 में हुए इस समारोह में धनखड़ ने चौहान को संबोधित करते हुए अपने मन की पीड़ा रखी थी और किसानों से जुड़े कई सवाल किए थे।

खबर में खास
जब कम बोलने वाले तोमर को भी बोलना पड़ादेखन में छोटे लगें और घाव करें गंभीरसंगठन महामंत्री के लिए दो नामआरआर और प्रमोटी आईएएस का झगड़ा

पूछा था, किसानों से किये वादे पूरे करने के लिए सरकार क्या कर रही है? किसानों से कहा गया था कि उनकी आय दोगुनी की जाएगी, क्या हुआ? क्या किसानों से आपके पूर्ववर्ती मंत्री के समय कोई वादा किया गया था? किया गया था तो निभाया क्यों नहीं? जाहिर है, शिवराज क्या जवाब देते? बल्कि, यदि उनके पूर्ववर्ती और मित्र नरेन्द्र सिंह तोमर भी होते तो क्या उत्तर देते? क्योंकि, धनखड़ ने परोक्ष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ही सवाल उठाए थे। कुलमिलाकर, भाषण धनखड़ का था, लेकिन उसे इस ढंग से सोशल मीडिया में घुमाया जा रहा हो, गोया कि शिवराज ने लिखकर दिया हो। असल में, धनखड़ ने मुंबई कार्यक्रम के दो दिन बाद एक और काम किया। शिवराज को राज्यसभा के सदन में “किसानों का लाड़ला” नाम दे दिया। बीजेपी में किसे नहीं मालूम है कि मोदी और शिवराज के बीच कितना याराना है?

जब कम बोलने वाले तोमर को भी बोलना पड़ा

कमलनाथ की सरकार गिराने के लिए बीजेपी ज्योतिरादित्य सिंधिया को गाजेबाजे के साथ ले तो आई, मगर अब उसके क्षत्रपों को महाराज से दिक्कतें होने लगी हैं। शायद, घर के आदमी से लड़ाई लड़ना मुश्किल होता है। ज्योतिरादित्य सिंधिया जब तक कांग्रेस में थे, कोई समस्या नहीं थी। भाजपाई खुलकर लड़ते थे। लेकिन, अब नाम तक नहीं ले सकते। कुछ कहना है, तो इशारों में कहना है। मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर तो पहले से ही नपातुला बोलने के लिए जाने जाते हैं। पार्टी में अब तक ‘हां’, ‘हूं’ से ही उनकी सियासत चलती रही है। समझा जा सकता है कि कम बोलने वाले को यदि बहुत कुछ बोलना पड़े, तो कितनी ऊर्जा लगानी पड़ती होगी। लेकिन, तोमर ने मुरैना में एक कार्यक्रम में बोला कि “गांवों में सड़क, बिजली, और नल जल जैसी योजनाएं मेरे या मुरैना एमपी के कारण नहीं आई हैं, यह सब भाजपा सरकार की देन है। इनका श्रेय किसी एक व्यक्ति को नहीं दिया जा सकता। लेकिन, कुछ नेता कहते हैं मैं लाया, मैं लाया। उन्हें मैं से ही फुर्सत नहीं मिलती। मैं पूछना चाहता हूं कि जब कांग्रेस की सरकार थी तब कहां थे ये लोग?” दरअसल, सिंधिया ने कुछ ट्रेनों की शुरूआत कराने में खुद को क्रेडिट दिया था और इस मुद्दे पर ग्वालियर के सांसद भारत सिंह कुशवाह के साथ उनका सोशल मीडिया पर मुकाबला चला था और जिस दिन ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई, ग्वालियर स्टेशन पर लगाए जा रहे नारों ने भी बता दिया था कि इस अंचल में भाजपा के समीकरण पिछले पांच सालों में कितने बदल गए हैं। अब अपनी अम्मा महाराज की तरह सिंधिया भी एक फैक्टर हैं। इसका कारण भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व है, जो उन्हें फिलहाल उपयोगी मानकर पूरा प्रश्रय दे रहा है।

देखन में छोटे लगें और घाव करें गंभीर

कई ऐसे लोग, जो वेशभूषा के कारण हेमंत खंडेलवाल को कम आंक रहे थे, बतौर बीजेपी के नए अध्यक्ष उनके प्रदर्शन से हैरान हैं। अभी महज तीन हफ्ते हुए हैं, मगर उनके अंदा और शैली ने कईयों को “देखन में छोटे लगें और घाव करें गंभीर” कहावत याद दिला दी है। फिलहाल, प्रदेश में उनके दौरे हो रहे हैं। बड़े शहरों में जा चुके हैं और बड़े नेताओं से मुलाकात का काम भी पूरा हो गया है। अब, नज़रें प्रदेश कार्यकारिणी पर हैं। विशेषकर, कौन संगठन महामंत्री बनता है, कौन प्रदेश कार्यालय प्रभारी और कार्यालय मंत्री। भाजपा दफ्तर की संरचना में अध्यक्ष के बाद ये तीनों पद महत्वपूर्ण माने जाते हैं। वैसे, तमाम झंझटों से बचने के लिए अभी खंडेलवाल ने पुरानी ईकाई को ही बरकरार रखा है। सिर्फ ड्राईवर को छोड़कर। ड्राईवर उनका अपना है और गाड़ी भी। अकसर ड्राईवर खबरों का स्रोत बन जाते हैं, लिहाजा कई लोग कह रहे हैं कि ऐसा करके उन्होंने जता दिया है कि खुद के मामले में वे बहुत सजग हैं। निवास का इंतज़ाम भी अलग किया है। दरअसल, उन्हें इस तरह के तमाम नुस्खे विरासत में मिले हैं। उनके स्वर्गीय पिता विजय खंडेलवाल भी प्रदेश भाजपा के कोषाध्यक्ष रहे हैं। पूरा परिवार संघ से जुड़ा रहा है।

कुशाभाऊ ठाकरे जब बैतूल जाते तो खंडेलवाल निवास पर ही भोजन पानी का इंतजाम होता। सौदान सिंह को जब बैतूल भेजा गया तो उनकी सारी व्यवस्था खंडेलवाल परिवार ने ही की। अपने होटल में कमरा और दौरों के लिए एक चौपहिया वाहन दिया। सौदान की मेहनत रंग लाई। 1996 में पार्टी ने विजय खंडेलवाल को लोकसभा का टिकट दे दिया और वह चुनाव जीत गए। इसीलिए, 2 जुलाई को जब हेमंत के निर्वाचन की घोषणा हुई तो भोपाल स्थित पार्टी मुख्यालय में लंबे अरसे बाद सौदान भी दिखाई दिए। हालांकि, उनकी उपस्थिति निजी रिश्तों के कारण थी, लेकिन इसने पार्टी के भीतर कुछ लोगों की चिंताओं को बढ़ा दिया दिया है। वे ये सोचकर परेशान हैं कि छतीसगढ़ में लगभग दो दशक तक पार्टी पर राज करने वाले सौदान का कहीं मध्यप्रदेश में तो हस्तेक्षप नहीं बढ़ेगा? बहरहाल, सौदान की उपस्थिति से समझा जा सकता है कि हेमंत का सब देखाभाला है। संगठन और संगठन के लोगों को वे समझते-पहचानते हैं। पिता जी के असामयिक निधन के बाद उपचुनाव जीतकर एक बार लोकसभा में पहुंचे और दो बार के विधायक हैं। पिता की तरह कोषाध्यक्ष भी रहे हैं। लिहाजा, वर्ष 2003 (जब बीजेपी मध्यप्रदेश में सत्ता में आई) के पहले का कार्यकर्ता “ठीक” महसूस कर रहा है। उनको लग रहा है कि उनकी चिंता करने वाला कोई आ गया है। दफ्तर में फ़ीलगुड का माहौल है। परिवर्तन से कर्मचारी भी खुश हैं, हेमंत ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि वे निजी तौर पर उनकी और उनके होनहार बच्चों के भविष्य की चिंता करेंगे।

संगठन महामंत्री के लिए दो नाम

लेकिन, ऐसा भी नहीं है कि हेमंत खंडेलवाल के लिए सबकुछ मुफीद है। राज्य में पार्टी के भीतर कई ऐसे छत्रप हैं, जिनके दबाव से उन्हें जूझना होगा। इस लिहाज से आने वाला एक डेढ़ माह महत्वपूर्ण होगा। तब तक संभव है कि पार्टी अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन भी कर ले, जो वह कर नहीं पा रही है। कहा जा रहा है कि दिल्ली का निर्णय होने के बाद नई प्रदेश कार्यकारिणी सामने आएगी। तब तक निगम-मंडलों और नगरीय निकायों में एल्डरमेन की नियुक्तियां निपटाई जाएंगी। सूचियां बनाई जा रही हैं। संगठन महामंत्री के लिए भी दो नाम चर्चाओं में हैं। एक, दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन और दूसरे, विद्याभारती मध्य प्रांत के संगठन मंत्री निखिलेश माहेश्वरी।

आरआर और प्रमोटी आईएएस का झगड़ा

अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवाओं में आरआर (डायरेक्ट) और नॉन आरआर (प्रमोटी) का झगड़ा अनादिकाल से रहा है। ऐसी मान्यता है कि यूपीएससी से चुने जाने वाले अफसर प्रमोटी अफसरों को बर्दाश्त नहीं कर पाते। प्रमोटी को दोयम दर्जे का समझा जाता है। दो दिन पहले तक, स्टेट एनवायरमेंट इंपैक्ट एसेसमेंट अथॉरिटी (सिया) में भी यही विवाद था। लेकिन, बात जब सुप्रीम कोर्ट और भारत सरकार तक पहुंच गई तो मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को विदेश से लौटते ही “सिया” की फाइल निपटाना पड़ी। दरअसल, सिया में महीनों से चेयरमेन का पद खाली पड़ा था। सरकार ने कुछ समय पहले ही सेवानिवृत्त आईएएस शिवनारायण सिंह चौहान की नियुक्ति तो कर दी, लेकिन इस पर ध्यान ही नहीं दिया कि उन्हें काम तो करने ही नहीं दिया जा रहा। न उनको दफ्तर में जगह मिली और न गाड़ी-घोड़ा। जबकि नियुक्ति के लिए चौहान ने आरएसएस में अपने संपर्कों पर खासी मेहनत की थी। लेकिन, उनमें एक कमी थी कि वे प्रमोटी आईएएस थे और उन्हें सीधी भर्ती वाले आईएएस के ऊपर बैठा दिया गया था। बहरहाल, उन्हें लड़ना पड़ा। पर्यावरणीय मंजूरी में करोड़ों के खेल की शिकायतें की गईं। कहा गया की पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव नवनीत मोहन कोठारी और सिया की सदस्य सचिव उमा माहेश्वरी ने 450 से ज्यादा मामलों को मंजूरी दे दी, इनमें से करीब 230 माइनिंग से जुड़े हैं। कांग्रेस ने करोड़ों के भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। राज्य विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से शुरू होने वाला है। लिहाजा, मोहन यादव ने स्पेन से लौटते ही दोनों अफसरों की बदली कर दी। मगर, भ्रष्टाचार या सिया के चेयरमेन चौहान ने जो शिकायतों को जगह-जगह पहुंचाया है, उनकी जांच के बारे में कोई आदेश नहीं निकला है। उलटे, कोठारी को राजभवन में महत्वपूर्ण पोस्टिंग दे दी गई है।

TAGGED:Big_NewsLens ReportMP ki Baat
Previous Article India-china चीनी पर्यटकों को टूरिस्ट वीजा पांच साल बाद फिर से शुरू, भारत ने बढ़ाया मित्रता का हाथ
Next Article देशभर में मानसून का कहर, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और गोवा में भारी बारिश का रेड अलर्ट
Lens poster

Popular Posts

CBI के ट्रैप में फंसे पंजाब पुलिस के डीआईजी हरचरन भुल्लर के घर से करोड़ों नगदी और गहने बरामद

नई दिल्ली। पंजाब पुलिस के उप महानिरीक्षक हरचरण सिंह भुल्लर एक बड़े विवाद के केंद्र…

By आवेश तिवारी

छत्तीसगढ़ के पत्रकार और संस्कृतिकर्मी राजकुमार सोनी बने जसम के राष्ट्रीय सह- सचिव

रायपुर। झारखंड की राजधानी रांची में जन संस्कृति मंच (Jan Sanskriti Manch) के दो दिवसीय…

By पूनम ऋतु सेन

महतारी वंदन योजना 18 वीं किस्त जारी, 647 करोड़ रुपए खातों में ट्रांसफर

रायपुर। छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) के तहत 18 वीं किस्त जारी…

By दानिश अनवर

You Might Also Like

देश

मुंबई में घर पहुंची पुलिस तो कुणाल ने फिर कर दी कॉमेडी

By अरुण पांडेय
अन्‍य राज्‍य

पूर्व सपा विधायक विनय शंकर त्रिपाठी गिरफ्तार, धोखाधड़ी मामले में ईडी की गोरखपुर से मुंबई तक छापे की कार्रवाई

By अरुण पांडेय
Bihar Bandh
देश

बिहार बंद : इंडिया गठबंधन का हल्‍ला बोल, राहुल-तेजस्‍वी ने चुनाव आयोग की मंशा पर उठाए सवाल

By Lens News Network
अन्‍य राज्‍य

संजय राउत के दावे से सियासी हलचल : संघ मुख्यालय रिटायरमेंट का आवेदन लिखने गए थे मोदी

By अरुण पांडेय

© 2025 Rushvi Media LLP. 

Facebook X-twitter Youtube Instagram
  • The Lens.in के बारे में
  • The Lens.in से संपर्क करें
  • Support Us
Lens White Logo
Welcome Back!

Sign in to your account

Username or Email Address
Password

Lost your password?