रायपुर। श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में चल रहे फर्जी पाठयक्रम और पीडब्ल्यूडी भर्ती परीक्षा में धांधली के खिलाफ NSUI ने बारिश में राजभवन तक पैदल मार्च किया। एनएसयूआई ने मांग की कि रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में विगत चार वर्षों से BMLT,DMLT, DIALYSIS, OPTMETRY कोर्स का संचालन अवैध तरीके से बिना मान्यता के हो रहा है। इस पर यूनिवर्सिटी पर कार्रवाई और PWD विभाग की परीक्षा हुए धांधली को लेकर एनएसयूआई ने सीबीआई जांच की मांग की है।
रायपुर जिला एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष प्रशांत गोस्वामी ने बताया कि कोर्स का संचालन विगत 5 सालों से हाे रहा है, जिसमें अभी तक 2019 से 2025 तक महज एक हजार छात्र और छात्राएं अध्यनरत हैं। छात्रों को लुभावने वादे और मान्यता का झांसा देकर हजारों छात्र-छात्राओं इन चारों पाठ्यक्रम में एडमिशन कराया गया। लेकिन, आज भी छात्र छात्राएं अपने रजिस्ट्रेशन के लिए दरबदर भटक रहे हैं। विश्वविद्यालय में बात करने पर यह कहा जाता है कि छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल काउंसिल से हमें एनओसी प्राप्त है, जबकि छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल काउंसिल से उन्हें BMLT, DMLT, DIALYSIS, OPTMETRY पाठयक्रम के संचालन के लिए किसी भी प्रकार की कोई भी मान्यता प्राप्त नहीं है।
प्रशांत गोस्वामी ने कहा कि रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय पीड़ित छात्रों को रजिस्ट्रेशन दिया जाएगा और रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। अगर विश्वविद्यालय छात्रों को रजिस्ट्रेशन नहीं दिया जाता और विश्वविद्यालय के ऊपर कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती।
इसके अलावा व्यापमं की तरफ से आयोजित PWD विभाग की परीक्षा में हुए धांधली पर सीबीआई जांच नहीं की जाती तो रायपुर जिला NSUI उग्र प्रदर्शन करने के लिए बाध्य रहेगी। जिला अध्यक्ष प्रशांत गोस्वामी के नेतृत्व के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव निखिल वंजारी, जिला उपाध्यक्ष शिवांक सिंह, वैभव मुजेवार, विधानसभा अध्यक्ष अंकित शर्मा, महासचिव दिव्यांश श्रीवास्तव के साथ रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के छात्र एवं NSUI के कार्यकर्ता मौजूद थे।