रायपुर। छत्तीसगढ़ से पूर्व राज्यपाल रमेश बैस को उपराष्ट्रपति बनाने की मांग उभरी है।लेकिन यह जानना दिलचस्प होगा कि यह मांग की है छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने।मांग नहीं,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निवेदन!दिलचस्प यह भी रहा कि निवेदन की शक्ल में आई इस मांग के टीवी चैनल्स पर खबर बनने के कुछ देर बाद ही प्रदेश कांग्रेस के मीडिया ग्रुप्स से इस मांग का बयान डिलीट कर दिया गया।

उल्लेखनीय है कि दीपक बैज का भाजपा के देश के वरिष्ठ ओबीसी नेता रमेश बैस को उपराष्ट्रपति बनाने का प्रधानमंत्री से यह निवेदन तब आया जब एक तरफ कांग्रेस पार्टी दिल्ली में अपने ओबीसी नेताओं और कार्यकर्ताओं का एक बड़ा सम्मेलन कर रही थी और दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार उतारने पर विचार कर रहा है।कांग्रेस इस इंडिया गठबंधन का प्रमुख हिस्सा है।

दीपक बैज ने बाकायदा एक प्रेस नोट जारी किया।इस प्रेस नोट में दीपक बैज ने प्रधानमंत्री को बताया कि छत्तीसगढ़ की जनता ने लोकसभा की 11 में से 10 सीटों पर बीजेपी को जिताया है।
श्री बैज ने चिंता के साथ श्री मोदी से कहा कि उनके तीनों कार्यकाल में छत्तीसगढ़ को केवल राज्यमंत्री मिले हैं। दिलचस्प यह है कि दीपक बैज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह भी याद दिलाते हैं कि ‘वर्तमान में छत्तीसगढ़ भाजपा में कई ऐसे नेता मौजूद हैं जो देश के उपराष्ट्रपति पद को सुशोभित करने में सक्षम हैं।’ फिर दीपक बैज याद दिलाते हैं कि इन कई नेताओं में एक रमेश बैस जैसे महत्वपूर्ण नेता शामिल हैं जो कि 7 बार के सांसद एवं झारखंड, त्रिपुरा, महाराष्ट्र जैसे राज्यों के राज्यपाल के रूप में सेवाएं दे चुके हैं।

दीपक बैज ने ‘समस्त छत्तीसगढ़वासियों की ओर से’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निवेदन किया कि उपराष्ट्रपति के पद हेतु छत्तीसगढ़ को प्राथमिकता देते हुए छत्तीसगढ़ के किसी नेता को अवसर दें।
दीपक बैज की यह चिट्ठी टीवी चैनल्स की खबर बन गई और थोड़ी देर बाद ही इस चिट्ठी को कांग्रेस पार्टी ने अपने मीडिया ग्रुप्स से डिलीट कर दिया !
जब रमेश बैस को उपराष्ट्रपति बनाने की मांग और फिर उस बयान को डिलीट कर देने की खबर फैली तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का एक वीडियो बयान भी आ गया।इस वीडियो बयान में उन्होंने अपनी मांग को दोहराते हुए दो और भाजपा नेताओं के नाम जोड़े जिन्हें उपराष्ट्रपति बनाया जा सकता है – पूर्व मुख्यमंत्री और अभी विधान सभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह तथा पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर।