पटना। राजद नेता और बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनाव बहिष्कार को लेकर बयान दिया है। उनके इस बयान पर सियायत भी छिड़ गई है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि जब खुलेआम बेईमानी करना है, तो बिहार में चुनाव मत कराइए। पुरानी सरकार को एक्सटेंशन दे दीजिए। तेजस्वी यादव के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने RJD नेता तेजस्वी यादव के चुनाव बहिष्कार वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि अब तेजस्वी को लग रहा है कि वो चुनाव हार जाएंगे। Tejasvi Yadavs Statement
तेजस्वी यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जब सब कुछ तय हो ही गया है, बेईमानी करना ही है, खुलेआम बेईमानी करना है। वोटर लिस्ट से लाखों का नाम काट देना है। इसी वोटर ने कई सरकारें चुनी हैं। जब बेईमानी करना है तो हम लोग मिलकर बहिष्कार पर विचार कर सकते हैं। हम महागठबंधन में सभी दलों से बात करेंगे। चुनाव का क्या मतलब रह जाएगा। जब जनता ही वोट नहीं देगी तो क्या मतलब रहेगा। हम लोग गंभीर होकर चुनाव बहिष्कार पर चर्चा कर सकते हैं। ये विकल्प हमारे पास खुला है, ये लोग मिले हुए हैं।
तेजस्वी यादव ने चुनाव बहिष्कार की बात कहते हुए कहा कि ये असली खेला अभी ये लोग 1 अगस्त के बाद करेंगे। चुनाव आयोग नया खेला खेलने जा रहे हैं। हम लोगों की नजर है। जनता-गरीब का अधिकार छीनना है तो चुनाव का क्या मतलब है, ऐसे ही एक्सटेंशन दे दीजिए सरकार को। जब चुनाव में धांधली ही करनी है तो वैसे ही बिहार सरकार को एक्सटेंशन दे दो। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सभी दल चुनाव बहिष्कार के बारे में बात कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास यह विकल्प है और हो सकता है कि इस पर जल्द चर्चा भी हो।
तेजस्वी यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने RJD नेता तेजस्वी यादव के चुनाव बहिष्कार वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि अब तेजस्वी को लग रहा है कि वो चुनाव हार जाएंगे। उन्होंने कहा कि जब तक नकली वोटर नहीं रहेगा, तब तक चुनाव कैसे जीतेंगे, तभी वो चुनाव नहीं लड़ना चाहते।