पटना। बिहार (Bihar) में बुधवार रात एक और कारोबारी की हत्या कर दी गई है। इस बार कबाड़ कारोबारी की हत्या हुई, जिसके बाद गुस्साए लोगों ने गाड़ियों में आग लगा दी। पिछले कुछ दिनों से बिहार में लगातार इस तरह की वारदात सामने आ रही है। इस बार मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र में यह घटना हुई है। इस हत्या से गुस्साए लोगों ने कबाड़ी कारोबारी के शव को मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर में नेशनल हाईवे में रखकर हंगामा किया।
बुधवार की रात कबाड़ कारोबारी मोहम्मद गुलाब (45) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने उनके सिर में पीछे से सटाकर गोली मारी गई। जिस वक्त कारोबारी को गोली मारी गई, उस समय वे दुकान बंद कर घर जाने के लिए स्कूटी पर बैठ रहे थे।

जानकारी के अनुसार घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। गुस्साए लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारे बाजी की और हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग करने लगे। इतने भी भीड़ उग्र हो गई और उन्होंने गाड़ियों में आग लगा दी।
पुलिस आक्रोशित लोगों को सड़क जाम करने से मना कर रही थी। गुस्साए लोग संदिग्ध के घर पहुंच गए और उसके दरवाजे पर खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी।