नई दिल्ली । लगातार दौरों में व्यस्त केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chouhan ) के साथ अजीबोगरीब वाक्या सामने आया है। गुजरात के जूनागढ़ दौरे पर गए शिवराज फ्लाइट पकड़ने की जल्दी में अपनी पत्नी साधना सिंह को वेटिंग रूम में भूल अपने काफिले के साथ आगे निकल लिए। दो किलोमीटर दूर जाकर उन्हें पता चला कि पत्नी पीछे छूट गई है, जब साधना सिंह ने उन्हें फोन कर कहा कि आप हमें भूल गए। यह सुनते ही शिवराज सिंह चौहान सकते में आ गए।
फिर क्या था इसके बाद 22 गाड़ियों के काफिले ने यूटर्न लिया और वह वापस जूनागढ़ स्थित मूंगफली रिसर्च सेंटर के गेस्ट हाउस वापस लौटें। यहीं पर उनकी पत्नी साधना सिंह वेटिंग रूम में इंतजार कर रही थी।
महत्वपूर्ण है कि शिवराज शनिवार को गुजरात के धार्मिक और आधिकारिक दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर और जूनागढ़ में मौजूद गिर राष्ट्रीय उद्यान का भी दौरा किया। बाद में उनका मूंगफली रिसर्च सेंटर के किसानों और लखपति दीदी के लाभार्थियों से बातचीत करने का कार्यक्रम था।
रिसर्च सेंटर के दौरे के दौरान, उन्होंने कर्मचारियों के साथ काम का जायजा लिया, जबकि उनकी पत्नी गिरनार दर्शन करने गई थी। इस बीच शिवराज ने लखपति दीदी योजना के लाभार्थियों से बातचीत की। कार्यक्रम के मंच पर वे बार-बार अपनी घड़ी को देखते हुए नजर आ रहे थे। उन्होंने माइक पर कहा कि राजकोट का रास्ता खराब है, अगली बार आराम से आऊंगा।’ शिवराज ने अपना भाषण बीच में ही रोक दिया और दर्जनों गाड़ियों। के काफिले के साथ जूनागढ़ से राजकोट के लिए रवाना हो गए। उधर साधना गिरनार के दर्शन करके लौट चुकी थीं और प्रतीक्षा कक्ष में गुमसुम बैठी थीं।