द लेंस। संसद के मानसून सत्र ( PARLIAMENT MONSOON SESSION ) का दूसरा दिन भी हंगामे के साथ शुरू हुआ। मंगलवार को लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे और नारेबाजी के बीच कार्यवाही शुरू हुई। लोकसभा में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषि मुद्दों पर चर्चा के लिए बोलना शुरू ही किया था की विपक्ष के हंगामे को देखते हुये कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी । 3 बार स्थगन के बाद अब दोनों सदनों की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गयी है। आज सुबह संसद भवन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा की अहम बैठक हुई जिसमें इन मुद्दों पर रणनीति बनाई गई।

विपक्ष ने सदन के बाहर किया हंगामा
वहीं I.N.D.I.A. गठबंधन के नेताओं ने भी अपनी रणनीति पर चर्चा की। इस बीच, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद उनकी अनुपस्थिति ने सियासी माहौल को और गर्म कर दिया है। इधर विपक्ष भी सदन के बाहर हंगामा करते रहा । सोमवार रात जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति और राज्यसभा सभापति पद से इस्तीफा दे दिया। सोमवार को वे राज्यसभा की कार्यवाही में शामिल हुए और सभापति के तौर पर भाषण भी दिया था। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहलगाम हमले पर सवाल उठाते हुए कहा कि आतंकी अब तक न पकड़े गए, न मारे गए, और जम्मू-कश्मीर में इंटेलिजेंस फेलियर की बात सामने आई है। दूसरी ओर, जेपी नड्डा ने जवाब दिया कि सरकार इन मुद्दों पर खुलकर चर्चा करने को तैयार है और ऑपरेशन सिंदूर के सभी पहलुओं को जनता के सामने रखा जाएगा। धनखड़ के इस्तीफे और संसद में बढ़ते तनाव के बीच दोनों सदन 12 बजे तक स्थगित कर दिए गए हैं।
उपराष्ट्रपति धनखड़ के इस्तीफे के बाद राज्यसभा BAC की बैठक कल
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बीच राज्यसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) की बैठक अब कल होगी। इस बैठक की अध्यक्षता उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह करेंगे। पहले ये बैठक आज शाम को निर्धारित की गयी थी ।
इंडिया ब्लॉक की बैठक में पीएम की सदन में मौजूदगी की मांग
संसद -राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की उपस्थिति में इंडिया ब्लॉक नेताओं की बैठक हुई। जिसमें विपक्ष ने निम्नलिखित मुद्दों पर सवालों के जवाब देने के लिए प्रधानमंत्री की सदन में उपस्थिति पर ज़ोर देने का निर्णय लिया है। इनमें मणिपुर गृहयुद्ध, पहलगाम आतंकवादी हमला, ऑपरेशन सिंदूर और युद्धविराम पर डोनाल्ड ट्रम्प के बयान, बिहार एसआईआर प्रक्रिया, परिसीमन, दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों और महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार, एआई 171 विमान दुर्घटना शामिल है।

राज्यसभा 2 बजे तक स्थगित
राजयसभा में विपक्ष के भारी हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गयी है।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा स्वीकार, राज्यसभा में हुआ ऐलान
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को मंजूरी मिल गई है। मंगलवार को राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान पीठासीन सभापति घनश्याम तिवाड़ी ने इसकी आधिकारिक घोषणा की। उन्होंने सदन को सूचित किया कि धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से दिया अपना इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है।
उपराष्ट्रपति धनखड़ के इस्तीफे के बाद राज्यसभा BAC की बैठक आज
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बीच आज शाम 5:30 बजे राज्यसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) की बैठक होगी। इस बैठक की अध्यक्षता उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह करेंगे।
धनखड़ के इस्तीफे पर पीएम का पोस्ट
धनखड़ के इस्तीफे के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा – “श्री जगदीप धनखड़ जी को भारत के उपराष्ट्रपति सहित कई भूमिकाओं में देश की सेवा करने का अवसर मिला है। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।”

संसद का मानसून सत्र 32 दिन चलेगा
संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से 21 अगस्त तक 32 दिन चलेगा। कुल 32 दिन में 18 बैठकें, 15 से ज्यादा बिल पेश होंगे। स्वतंत्रता दिवस समारोह के कारण 13-14 अगस्त को संसद की कार्यवाही नहीं होगी। केंद्र सरकार मानसून सत्र में 8 नए बिल पेश करेगी, जबकि 7 लंबित बिलों पर चर्चा होगी। इनमें मणिपुर GST संशोधन बिल 2025, इनकम टैक्स बिल, नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल जैसे विधेयक शामिल हैं। पहले दिन नए इनकम टैक्स बिल पर बनी संसदीय कमेटी की रिपोर्ट लोकसभा में पेश होगी। कमेटी ने 285 सुझाव दिए हैं। 622 पन्नों वाला बिल 6 दशक पुराने इनकम टैक्स एक्ट 1961 को रिप्लेस करेगा।