रायपुर। किकबॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ ( KICKBOXING ASSOCIATION OF CHHATTISGARH ) 16 से 20 जुलाई 2025 तक रायपुर के बलबीर सिंह जूनेजा इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज 18 जुलाई को तीसरे दिन प्रतियोगिता में शामिल निर्णायक मंडल के सभी सदयों का सम्मान और प्रोत्साहन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कई राज्यों के खिलाड़ी, रेफरी और अधिकारी भाग लेंगे, साथ ही उनकी उपलब्धियों को भी सराहा जाएगा।

बता दें की इस प्रतियोगिता में देशभर के खिलाड़ी हिस्सा ले रहें हैं। इस आयोजन में कई खेल अधिकारी और मंत्रियों को आमंत्रित किया गया है। जिनमें उपमुख्यमंत्री अरुण साव बतौर मुख्य अतिति शामिल होंगे। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के और बड़े नेता भी शिरकत करेंगे।