रायपुर। छत्तीसगढ में सरकार ने 67 नई शराब दुकाने खोलने का प्रस्ताव लाया है। इनमें से एक दुकान रायपुर के व्हीआईपी रोड़ से लगे टेमरी गांव में खोली जानी है। शराब दुकान खोले जाने का ग्रामीण विरोध कर रहें हैं। 14 दिनों से ग्रामीण लगातार आंदोलनरत हैं। मंगलवार को ग्रामीणों ने गांव के चौराहे पर सदबुद्धि यज्ञ का आयोजन किया। liquor shop Chhattisgarh
टेमरी के ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर विधिवत सदबुद्धि यज्ञ का आयोजन किया था। ग्रामीणों के साथ कांग्रेस नेता पंकज शर्मा ने भी शराब दुकान खोलने के विरोध में आयोजित यज्ञ में हिस्सा लिया। ग्रामीणों ने इस दौरान कहा कि हमारे गांव को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। लेकिन सरकार अब यहां दारू भट्टी खोलने जा रही है। ये गांव के साथ बिलकुल गलत किया जा रहा है। हम लोग मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधायक मोतीलाल साहू के नाम की आहूती यज्ञ में दे रहें हैं। उनको सदबुद्धि आए और यहां शराब दुकान ना खोली जाए।
इस दौरान कांग्रेस नेता पंकज शर्मा ने कहा कि टेमरी गांव में शराब दुकान खोले जाने का 14 दिनों से विरोध किया जा रहा है। ग्रामीणों के साथ मैने भी यज्ञ में आहूती दी है। सरकार को यह फैसला वापस लेना चाहिए। टेमरी गांव को राष्ट्रपति ने जिस बात के लिए सम्मानित किया था, उसी को गलत साबित करने के लिए सरकार यहां शराब दुकान खोल रही है। शराब दुकान इस गांव में नहीं खोली जानी चाहिए। इससे एक आदर्श गांव की पहचान खत्म हो जाएगी। सरकार को इस विचार को वापस लेना चाहिए।
गांव के सरपंच ने बताया कि हम लोग 14 दिनों से रोज आंदोलन पर बैठ रहें हैं। लेकिन, कोई जनप्रतिनिधि देखने तक नहीं आया। हमारे विधानसभा के विधायक भी नहीं पहुंचे। उनको हमने पत्र भी दिया है। हमारे आदर्श ग्राम में शराब दुकान खोलना बिलकुल सही नहीं है। हमारा गांव जिस बात के लिए जाना जाता है उसी पहचान को छीन लिया जा रहा है। सरकार को यह फैसला वापस लेना चाहिए।