बरेली। कांवड़ यात्रा पर टिप्पणी करती हुई कविता पढ़ना एक सरकारी शिक्षक को भारी पड़ गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कविता के एक हिस्से का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है जिसके आधार पर शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। यह मामला यूपी के बरेली जिले का है।
पुलिस के अनुसार, शिक्षक रजनीश गंगवार द्वारा कविता सुनाए जाने के बाद स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बहेरी थाने में कांवड़ सेवा समिति की शिकायत पर गंगवार के खिलाफ बीएनएस की धारा 353 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बहेरी के एसएसओ संजय तोमर ने बताया कि अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और जांच चल रही है। पुलिस ने कहा कि सोमवार को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक व्यक्ति कावड़ यात्रा के बजाय शिक्षा पर जोर देने वाली कविता पढ़ता दिख रहा है। जिसमें कविता के बोल हैं, ‘तुम कांवड़ लेने मत जाना…’।
महाकाल सेवा समिति नामक संगठन ने इसे शिव भक्तों की भावनाओं का अपमान बताया और बहेरी थाने में शिकायत दर्ज की। संगठन का कहना है कि शिक्षक ने सावन के पवित्र महीने में श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई। मीडिया खबरों के अनुसार, स्कूल के प्रिंसिपल अशोक कुमार गंगवार ने बताया कि वह दो दिन की छुट्टी पर थे और शनिवार को हुई इस घटना की जानकारी उन्हें फोन पर मिली। उन्होंने शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा है।
आरोपी शिक्षक रजनीश गंगवार ने मीडिया को बताया कि उनका मकसद किसी धार्मिक परंपरा का अपमान करना नहीं था। उन्होंने बताया कि कविता का उद्देश्य छात्रों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करना था, ताकि सावन में उनकी पढ़ाई प्रभावित न हो।
गंगवार ने दावा किया कि वीडियो पुराना है और इसे सावन में जानबूझकर वायरल किया गया ताकि गलतफहमी फैले। उन्होंने कहा कि पहले भी उनके खिलाफ स्कूल में कुछ लोग साजिश रच चुके हैं, जिसमें डेढ़ साल पहले उन पर झूठा आरोप लगाने की कोशिश की गई थी।
यह भी पढ़ें : धार्मिक पहचान के लिए ढाबा कर्मचारी को नंगा करने की कोशिश, कांवड़ यात्रा से पहले माहौल गर्म