दुर्ग | छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के दीपक नगर में होटल कारोबारी और रेलवे केटरिंग ठेकेदार विजय अग्रवाल के निवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED RAID) ने आज सुबह बड़ी कार्रवाई की। दो गाड़ियों में पहुंचे ईडी अधिकारियों ने उनके घर पर छापेमारी शुरू की जो सुबह से जारी है। इस कार्रवाई में CRPF के जवान भी शामिल हैं। विजय अग्रवाल के व्यापारिक गतिविधियों, विशेष रूप से रेलवे केटरिंग और अन्य फर्मों से जुड़े मामलों की जांच की जा रही है।
दुर्ग में होटल कारोबारी विजय अग्रवाल के निवास पर ईडी की रेड

पूनम ऋतु सेन युवा पत्रकार हैं, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीटेक करने के बाद लिखने,पढ़ने और समाज के अनछुए पहलुओं के बारे में जानने की उत्सुकता पत्रकारिता की ओर खींच लाई। विगत 5 वर्षों से वीमेन, एजुकेशन, पॉलिटिकल, लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लगातार खबर कर रहीं हैं और सेन्ट्रल इण्डिया के कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अलग-अलग पदों पर काम किया है। द लेंस में बतौर जर्नलिस्ट कुछ नया सीखने के उद्देश्य से फरवरी 2025 से सच की तलाश का सफर शुरू किया है।