नेशनल ब्यूरो। नई दिल्ली
प्रेस क्लब ऑफ इंडिया और महिला पत्रकारों के संगठन इंडियन वुमेंस प्रेस कार्ब्स ने वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम के खिलाफ बिहार के बेगुसराय में की गई प्राथमिकी पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्रेस की स्वतंत्रता और भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए बढ़ती चुनौतियों पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

प्रेस क्लब ने आज एक बयान जारी कर कहा कि पीसीआई और आईडब्ल्यूपीसी वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने पर वो गहरी चिंता व्यक्त करती है। यह प्राथमिकी कथित तौर पर बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण पर एक श्रृंखला को कवर करने के संबंध में दर्ज की गई है।
प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने अजीत अंजुम के खिलाफ लगाई गई धाराओं को हटाने की मांग की है। गौरतलब है कि चुनाव आयोग द्वारा कराया जा रहा मतदाता सूची के संशोधन का काम लगातार विवादों में घिरता जा रहा है।
यह भी देखें : मतदाता सूची संशोधन की कवरेज करने पर पत्रकार अजीत अंजुम पर FIR