सुकमा। सुकमा में प्री मेट्रिक छात्रावासों में सीट बढ़ोतरी को लेकर छात्र संगठन धरना- प्रदर्शन कर रहें हैं। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं प्रदर्शन कर रहें हैं। कलेक्ट्रेट के सामने घंटों से छात्र बैठे हुए हैं। 25 जून से ये विद्यार्थी अपनी मांगो को लेकर आंदोलित हैं। 8 सूत्रीय मांगों को लेकर विद्यार्थी धरने पर बैठे हुए हैं। छात्रों नें मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के नाम का ज्ञापन SDM को सौंपा है। आंदोलित छात्रों ने कहा कि हमने प्रशासन को 10 दिनों का समय दिया है। अगर समय रहते मांगे पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। Sukma Student Protest
ज्ञापन में छात्रों ने बताया कि जिले के अंदरूनी इलाकों से हर साल की अपेक्षा इस साल बहुत ज्यादा छात्र पढ़ने आ रहे है। लेकिन, पिछले सालों से प्री मेट्रिक और पोस्ट मेट्रिक छात्रावासों में सीमित 50 सीट रखी गई है जिसके कारण अधिकांश छात्रों को एडमिशन नहीं दिया अजा रहा है। एक और सरकार युवाओं को शिक्षित होने पर जोर दे रही है वहीं दूसरी और स्कूलों को बंद किया जा रहा है। ऐसे में नक्सल प्रभावित इलाकों के छात्र और छात्राएं पढ़ने कहां जाएगी और कहां रहकर पढ़ाई करेंगी।
आंदोलित छात्रों ने बताया कि पिछले साल सभी छात्रावासों में अतिरिक्त बच्चों को रखकर पढ़ाया गया था लेकिन उसकी राशि अभी तक नहीं मिली है। अब उन छात्रावासों में भी एडमिशन नहीं मिल रहा है। वही छात्रों को अपने पसंदीदा स्कूलों में नहीं पढ़ने दिया जा रहा है। इस साल जिस ब्लाक के छात्र है उसी ब्लाक में पढ़ने ऐसा कहा जा रहा है ये गलत है।
कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने प्रदर्शन को लेकर कहा कि छात्रों की ओर से प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक छात्रावास में सीट वृद्धि करने की डिमांड आई थी। उसके लिए हम शासन को प्रस्ताव प्रेषित कर देंगे, शासन की ओर से जो बजट उपलब्ध होने के बाद स्वीकृत की कार्रवाई होती है, तो उनकी मांग पूरी हो जाएगी।