लंदन। लंदन के एसेक्स में एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद एक छोटा यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त (Southend airport crash) हो गया। गार्जियन के अनुसार मृतकों की संख्या का अभी अंदाजा नहीं लगाया जा सका है। सोशल मीडिया पर प्रसारित तस्वीरों के अनुसार, बीचक्राफ्ट बी200 विमान रविवार को शाम करीब 4 बजे साउथएंड हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें से काला धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया।
एसेक्स पुलिस ने बयान में कहा गया है, ‘हमें शाम 4 बजे से कुछ पहले एक 12-मीटर विमान की टक्कर की सूचना मिली थी। हम घटनास्थल पर सभी आपातकालीन सेवाओं के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और यह काम कई घंटों तक जारी रहेगा।’ एसेक्स पुलिस ने आगे कहा, ‘हम जनता से अनुरोध करते हैं कि जब तक यह कार्य जारी रहे, वे जहां तक संभव हो इस क्षेत्र से बचें।’ एसेक्स काउंटी अग्निशमन एवं बचाव सेवा ने कहा कि चार दल तथा ऑफ-रोड वाहन घटनास्थल पर पहुंचे।
ईस्ट ऑफ इंग्लैंड एम्बुलेंस सेवा ने कहा कि एक एयर एम्बुलेंस के अलावा चार एम्बुलेंस और चार खतरनाक क्षेत्र प्रतिक्रिया दल वाहन घटनास्थल पर मौजूद थे।
उड़ान ट्रैकिंग सेवा फ्लाइटराडार24 के अनुसार, विमान ने अपराह्न 3.48 बजे उड़ान भरी और यह नीदरलैंड के शहर लेलीस्टेड के लिए रवाना हुआ।
ईएसएन रिपोर्ट ने एक्स पर लिखा, ‘अभी-अभी साउथएंड हवाई अड्डे पर टेकऑफ के दौरान बीचक्राफ्ट विमान दुर्घटनाग्रस्त होते देखा, लगभग 40 मिनट बाद एक सेसना विमान भी रनवे से उतर गया। विमान में सवार सभी लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। बेहद दुखद। कुछ ही देर पहले एयरक्रू को हाथ हिला रहा था।’
साउथेंड वेस्ट और लेह से लेबर सांसद डेविड बर्टन-सैम्पसन ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘मुझे साउथएंड हवाई अड्डे पर हुई एक घटना की जानकारी है। कृपया दूर रहें और आपातकालीन सेवाओं को अपना काम करने दें। मेरी संवेदनाएं सभी संबंधित लोगों के साथ हैं।’
पुलिस ने कहा कि वे घटनास्थल के निकट होने के कारण एहतियात के तौर पर रोचफोर्ड हंड्रेड गोल्फ क्लब और वेस्टक्लिफ रग्बी क्लब को खाली करा रहे हैं।
वेबसाइट के अनुसार, रविवार दोपहर को हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाली चार उड़ानें रद्द कर दी गईं।
साउथएंड हवाई अड्डे ने कहा, ‘हम पुष्टि कर सकते हैं कि आज दोपहर लंदन साउथएंड हवाई अड्डे पर एक सामान्य विमानन विमान से संबंधित एक गंभीर घटना हुई है।’
बिलरिके के जॉन जॉनसन घटना के समय अपने परिवार के साथ साउथएंड हवाई अड्डे पर थे। उन्होंने पीए मीडिया को बताया,’हम सभी ने पायलटों को हाथ हिलाया, और उन्होंने भी हमें हाथ हिलाया। इसके बाद विमान 180 डिग्री घूम गया और टेकऑफ, डिपार्चर, पावर अप और रनवे पर लुढ़क गया।’
उन्होंने आगे बताया, ‘यह उड़ान भर गया और उड़ान भरने के लगभग तीन या चार सेकंड बाद, यह अपने बाईं ओर भारी झुकाव करने लगा, और फिर ऐसा होने के कुछ सेकंड के भीतर, यह कमोबेश उलट गया और सीधे जमीन पर जा गिरा। वहां एक बड़ा आग का गोला था। जाहिर है, इसे देखकर हर कोई सदमे में था।’