स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी (Anderson–Tendulkar Trophy) में भारत सीरीज में 1-2 से पीछे हो गया है। ऐतिहासिक लार्ड्स मैदान में खेले गए तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 22 रन से हरा दिया।
जीत के लिए 193 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया चौथे दिन के खेल समाप्त होने तक 58 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। सोमवार को मैच के 5वें दिन भारत को जीत के लिए 135 रन बनाने थे। जबकि उसके 6 विकेट बाकी थे। लेकिन पूरी टीम 170 रन पर ऑलआउट हो गई। रविंद्र जडेजा 61 रन पर नाबाद रहे। चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा।
सोमवार को जब भारतीय टीम ने बल्लेबाजी शुरू की तो कल के स्कोर पर 13 रन जोड़ने के बाद ही टीम को ऋषभ पंत (9) के तौर पर पांचवा झटका लगा। 71 रन के स्कोर पर पंत को बेन स्टोक्स ने बोल्ड किया। इसके बाद केएल राहुल (39) भी को स्टोक्स ने अपना शिकार बना लिया। टीम के 81 रन के स्कोर पर भारत ने 6 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद अगले ही ओवर में वाशिंगटन सुंदर को जोफ्रा आर्चर ने अपना शिकार बना लिया।
7 विकेट गंवाने के बाद रविंद्र जडेजा और नितिश रेड्डी (13) के बीच 30 रन की साझेदारी हुई, लेकिन नितिश को वोक्स ने विकेट के पीछे कैच आउट कराकर टीम को नया झटका दिया। इसके बाद जडेजा ने जसमीत बुमराह मिल के पारी आगे बढ़ा रहे थे, लेकिन 35 रन की साझेदारी के बाद बुमराह आउट हो गए। अब तक टीम को स्कोर 147 रन हो चुका था और जीत के लिए 46 रन की दरकार थी। आखिरी विकेट के लिए मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन 170 रन के स्कोर पर सिराज को इंग्लैंड के स्पीनर शोएब बशीर ने बोल्ड कर अपनी टीम को जीत दिला दी।