द लेंस डेस्क। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देश के कई हिस्सों में अगले 3 से 5 दिनों तक भारी से भारी बारिश ( MAUSAM ALERT) की चेतावनी जारी की है। मानसून की सक्रियता के कारण मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर भारत में अलर्ट है। यहां तेज बारिश, बिजली और आंधी-तूफान की संभावना जताई गई है। दूसरी तरफ दक्षिण भारत के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के साथ गर्मी और उमस का असर बना रहेगा। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है खासकर पहाड़ी इलाकों में निचले क्षेत्रों में जलभराव से बचने की सलाह दी है।
मध्य भारत में 20 जुलाई तक भारी बारिश का अनुमान
मध्य प्रदेश में अगले एक हफ्ते तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा जिसमें 14 जुलाई तक कुछ इलाकों में बहुत भारी बारिश की संभावना है। छत्तीसगढ़ में 16 से 18 जुलाई के बीच बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है। झारखंड, बिहार और ओडिशा में 13 से 17 जुलाई तक हल्की से भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार एक निम्न दबाव का क्षेत्र झारखंड के ऊपर बना हुआ है जिसके चलते मध्य भारत में बारिश को और तेज कर सकता है।
राजस्थान और गुजरात में मूसलाधार बारिश
इधर राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में 12 से 16 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। खासकर 13 और 14 जुलाई को गुजरात के कई हिस्सों में बहुत भारी बारिश की संभावना है। निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है। कोंकण , गोवा और महाराष्ट्र के घाट इलाकों में भी 13 से 16 जुलाई तक तेज बारिश और बिजली गिरने की आशंका है। मुंबई और पुणे में भी रुक-रुककर बारिश का दौर जारी रहेगा।

उत्तर भारत में झमाझम बारिश का दौर जारी
दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, और उत्तराखंड में 13 से 18 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। दिल्ली में 14 जुलाई को झमाझम बारिश की संभावना है, जिससे तापमान में कमी आएगी। उत्तराखंड के देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और अन्य पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ में बिजली और तेज बौछारों के साथ भूस्खलन का खतरा भी बना हुआ है। उत्तर प्रदेश में भी 13 से 17 जुलाई तक पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है।
पूर्वोत्तर भारत में लगातार बारिश, रेड अलर्ट
असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, और त्रिपुरा में 18 जुलाई तक लगातार भारी बारिश का अलर्ट है। इन राज्यों में नदियों के जलस्तर बढ़ने और बाढ़ की स्थिति बनने की आशंका है। मौसम विभाग ने स्थानीय प्रशासन और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
दक्षिण भारत में मिश्रित मौसम
केरल और तटीय कर्नाटक में 18 जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। हालांकि, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में 14 जुलाई तक गर्मी और उमस बनी रहेगी। रायलसीमा और आंध्र के तटीय क्षेत्रों में तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है जिससे लोगों को परेशानी हो सकती है।