द लेंस डेस्क। भारतीय सेना जल्द ही अग्निवीर भर्ती 2025 की सामान्य प्रवेश परीक्षा (CEE) की प्रोविजनल आंसर की जल्द ही जारी करेगी। यह परीक्षा 30 जून से 10 जुलाई 2025 तक आयोजित हुई थी। Indian Army Agniveer Answer Key 2025 उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आंसर की चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।
अग्निवीर भर्ती परीक्षा 13 भाषाओं (हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, पंजाबी, उड़िया, बांग्ला, उर्दू, गुजराती, मराठी, असमिया) में आयोजित कराई गयी थी। इसमें ऑब्जेक्टिव मल्टीपल चॉइस प्रश्न (MCQ) थे। इसके अलावा कैंडिडेट को पद के आधार पर 1 घंटे में 50 सवाल या 2 घंटे में 100 सवाल हल करने थे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.5 अंक की नेगेटिव मार्किंग रखी गयी थी।
Answer Key डाउनलोड करने के आसान स्टेप्स
- सबसे पहले भारतीय सेना की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर “Indian Army Agniveer Answer Key 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- लॉगिन डिटेल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालें।
- इसके बाद Answer Key स्क्रीन पर दिखेगी, इसे डाउनलोड कर लें ।
- आगे की जानकारी के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।
ऐसे करें आपत्ति दर्ज
प्रोविजनल Answer Key जारी होने के बाद उम्मीदवार गलत उत्तरों पर आपत्ति दर्ज कर सकेंगे। आपत्ति के लिए निर्धारित समयसीमा में वेबसाइट पर दिए दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। सभी आपत्तियों की जांच के बाद अंतिम आंसर की और परिणाम घोषित होंगे।
इसके बाद लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT) और मेडिकल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम मेरिट लिस्ट के आधार पर चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के लिए कॉल लेटर मिलेगा।