बिलासपुर। बिलासपुर में PWD डिप्टी इंजीनियर परीक्षा में एक हाईटेक नकलची पकड़ाई है। सिविल इंजीनियर परीक्षा में मुन्ना भाई MBBS के बाद मुन्ना बहन वॉकी-टॉकी, टैबलेट, ब्लूटूथ डिवाइस और मोबाइल फोन के जरिए नकल कराते पकड़ाई गई है। NSUI के कार्यकर्ताओं ने युवती को पकड़कर पुलिस को सौंपा है। साथ ही परीक्षा को रद्दद करने की मांग की है। नकल के मामले में सरकंडा थाना में FIR दर्ज कराई गई है। युवती के पास से वॉकी-टॉकी, टैबलेट, ब्लूटूथ डिवाइस और मोबाइल फोन बरामद किया गया है। CG PWD Exam
दरअसल, बिलासपुर में व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित डिप्टी इंजीनियर (सिविल) एवं डिप्टी इंजीनियर (विद्युत) के पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। बिलासपुर के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरकंडा में परीक्षा केंद्र बनाया गया था। परीक्षा केंद्र के अंदर अन्नु सूर्या नाम की अभ्यर्थी के पास से हिडन कैमरा और कान से माइक्रो स्पीकर जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से नकल की जा रही थी, परीक्षा केन्द्र के बाहर अनुराधा बाई नाम की युवती बाहर से बैठकर माइक्रो फोन के जरिए सवालों के जवाब दे रही थी। अनुराधा बाई के पास से वॉकी-टॉकी, टैबलेट, ब्लूटूथ डिवाइस और मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।
वहीं इस मामलें में प्रशासन द्वारा नियमानुसार नकल प्रकरण तैयार कर छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) को भेजा गया है। साथ ही, थाना सरकंडा में एफआईआर दर्ज कराई गई है। संबंधित व्यक्तियों पर उचित कानूनी कार्यवाही जारी है। पुलिस ने दोनो युवतियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मामले को लेकर ट्वीट कर लिखा कि वाह! विष्णुदेव जी! वाह “तावड़े की पाठशाला” से लौटते ही “परीक्षा घोटाला” से शुरुआत कर दी. बिलासपुर में PWD की परीक्षा में देखिए कैसे हाईटेक तरीके से धांधली की जा रही है. “सुशासन” में वॉकी टॉकी, बॉडी कैमरा और ईयर पीस के माध्यम से “मोदी की गारंटी” पूरी हो रही है. NSUI के साथी बिलासपुर पहुँच रहे हैं. सभी छात्र-युवा मिलकर आवाज़ उठाएं।