गुरुग्राम। हरियाणा की नेशनल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव को मारने की बात उसके पिता दीपक यादव ने कबूल कर ली है। आरोपी दीपक यादव ने अपने भाई से यह बात कही और साथ ही कहा कि उसे फांसी दे दी जानी चाहिए।
आरोपी दीपक के बड़े भाई विजय यादव ने उससे मुलाकात के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि दीपक को अपनी गलती का एहसास है। उससे अपराध हुआ है। इस गलती के लिए पश्चाताप ही सजा है। हमारा पूरा परिवार इस घटना के बाद सदमे में है। राधिका मॉडल बनना चाहती है और एडवरटाइजिंग इंडस्ट्री में काम करना चाहती थी। हाल ही में उसने एक गाना तैयार किया था। राधिका के इस काम से परिवार के लोग खुश थे।
मीडिया से चर्चा के दौरान राधिका के ताऊ ने राधिका की टेनिस अकादमी होने की बात से साफ इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि दीपक एक संपन्न परिवार से था। राधिका की कोई अकादमी नहीं थी। विजय यादव ने आगे कहा कि दीपक राधिका से बहुत प्यार करता था और उसने अपनी बेटी के करियर पर करोड़ों रुपए खर्च किए हैं। इतना ही नहीं राधिका के करियर को बेहतर बनाने के लिए दीपक ने अपना पूरा समय भी उसे समर्पित कर दिया था।
इस पूरे मामले में पुलिस की तरफ से कहा गया है कि राधिका यादव कुछ साल से कंधे पर चोट की वजह से परेशान थीं। इस वजह से वह अपना करियर बदलना चाह रहीं थीं। पहले उसने सोशल मीडिया इंफ्लुएंशर बनने की सोची और फिर टेनिस खिलाड़ियों को कोचिंग देने का फैसला किया। इस दौरान उसने अपने पिता को कहा था कि वह ऐसा कुछ नहीँ करेगी, जिससे समाज में उसके पिता की बदनामी हो।
हरियाणा पुलिस की तरफ से कहा गया है कि राधिका ने दूसरे खिलाड़ियों को कोचिंग देनी शुरू की, लेकिन उसका यह फैसला उसके पिता को यह पसंद नहीं आया। राधिका के पिता को यह फिक्र सता रही थी कि कोचिंग कर पैसे कमाने से समाज के लोग क्या कहेंगे। इसी वजह से राधिका के पिता ने उसकी हत्या कर दी।
हरियाणा के गुरुग्राम में 25 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव हत्या में नए खुलासे हो रहें हैं दरअसल राधिका के पिता दीपक यादव द्वारा गोली मारकर हत्या की बात सामने आने से पूरा देश को स्तब्ध है। इस बीच राधिका की सबसे करीबी दोस्त हिमांशिका सिंह राजपूत ने गंभीर आरोप लगाए हैं उनके द्वारा ज़ारी वीडियो से यह वारदात और भी उलझते जा रहा है।
राधिका की दोस्त हिमांशिका ने पिता पर लगाए आरोप
राधिका के पिता हिमांशिका ने अपने सोशल मीडिया पर दो वीडियो शेयर किये हैं। उसने खुलासा किया है कि राधिका के पिता दीपक ने उसकी जिंदगी को कई सालों से नियंत्रण में रखा था और आलोचना के जरिए राधिका की ज़िन्दगी को नर्क बना रखा था। हिमांशिका ने वीडियो में कहा ‘राधिका को शॉर्ट्स पहनने, लड़कों से बात करने और अपनी शर्तों पर जीने के लिए शर्मिंदा किया जाता था। उसका अपराध सिर्फ यह था कि वह आजाद ख्यालों की थी और अपने सपनों को जी रही थी।’ हिमांशिका ने दावा किया है कि हत्या की साजिश तीन दिन पहले रची गई थी। दूसरी तरफ हिमांशिका ने ‘लव जिहाद’ के दावों को खारिज करते हुए कहा, ‘यह पितृसत्तात्मक मानसिकता और अति-नियंत्रण का मामला है, कोई धर्म का नहीं।’
लाइसेंसी रिवॉल्वर से पिता ने मारी थी गोली
पुलिस की जांच के अनुसार, 10 जुलाई को सुबह सेक्टर 57 के सुशांत लोक में राधिका जब खाना बना रही थी, तभी दीपक ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारी। उनमें से चार गोली राधिका को लगी थी। राधिका के चाचा कुलदीप यादव ने गोली की आवाज सुनकर उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। FIR में दीपक ने कबूल कर लिया कि वह गांव वालों के तानों से परेशान था, जो कहते थे कि वह बेटी की कमाई पर जी रहा है।