रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बजरंगदल के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई है। रायपुरा इलाके में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया था। इस दौरान नशेड़ी युवकों से विवाद हो गया और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की युवकों ने पिटाई कर दी। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने थाने में शिकायत दी है। पूरा मामला डीडी नगर थाना इलाके का है। Bajrangdal
दरअसल, रायपुर के रायपुरा इलाके में बजरंगदल ने वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया था। सुबह बड़ी संख्या में बजरंगदल के कार्यकर्ता इकट्ठा हुए थे। रायपुरा के RDA कॉलोनी के पास कुछ युवक जमा थे। इनसे बजरंगदल के कार्यकर्ताओं की बहस हो गई। कुछ देर बाद विवाद बढ़ गया और ये घटना मारपीट में तब्दील हो गई। इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में डीडी नगर थाने पहुंच गए। कार्यकर्ताओं ने युवकों के खिलाफ थाने में शिकायत देकर FIR दर्ज करने की मांग की है।
बजरंगदल के जिला मंत्री बंटी कटारे ने बताया कि आज सुबह बजरंगदल के कार्यकर्ता रायपुरा खंड में वृक्षारोपण का कार्यक्रम था। RDA कॉलोनी के पास कार्यकर्ता इकट्ठा हुए थे। वहां पर मौजूद सूखा नशा करने वाले नशेड़ी युवकों ने कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की है। बजरंगदल द्वारा नशा के खिलाफ अभियान चलाया जाता है, इस इलाके में अवैध शराब की बिक्री होती है। उन्हीं लोगों ने कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की है। डीडी नगर थाना इलाके में शिकायत दी गई है।
डीडी नगर थाना प्रभारी एसएन सिंह ने बताया कि बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने शिकायत दी है। आज सुबह रायपुरा इलाके में कुछ लोगों ने मारपीट की है। कार्रवाई की जा रही है।