रायपुर। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा के नवागढ़ इलाके में विधायक की कार में हमले का मामला सामने आया है। आरंग विधायक खुशवंत गुरु की गाड़ी पर हमला किया, जिसमें विधायक बाल–बाल बच गए। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना में विधायक सुरक्षित हैं। कार के सामने का कांच टूटा है। घटना के बाद विधायक ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष खुशवंत गुरु नवागढ़ में एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रायपुर लौट रहे थे। लौटते समय चारभांठा ढोलिया और भोईनाभांठा के बीच बायपास रोड पर अचानक गाड़ी पर जबरदस्त पत्थरबाजी की गई।
घटना के फौरन बाद विधायक के पर्सनल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।