कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के पंडरिया ब्लॉक में एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा हुआ है। कुकदूर थाना क्षेत्र के ग्राम आगरपानी के पास शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे एक तेज रफ्तार बोर गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
कुकदूर थाना पुलिस के अनुसार, हादसा आगरपानी के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को 112 की मदद से तुरंत स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुकदूर भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस और स्थानीय प्रशासन के अनुसार, घायलों की स्थिति गंभीर होने के कारण मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। कुकदूर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
गौरतलब है कि आगरपानी के पास यह कोई पहला हादसा नहीं है। इससे पहले भी इसी स्थान पर एक वाहन के पलटने से 21 बैगाओं की मौत हो चुकी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर सुरक्षा उपायों को और सख्त करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।