बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा में नीली बत्ती कार में केक काटने के मामले में बलरामपुर जिले में डीएसपी की पत्नी पर जुर्माना लगाया गया है। इतना ही नहीं ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर भी हुई है। गुरुवार को मुख्यसचिव अमिताभ जैन ने हाईकोर्ट में शपथ पत्र पेश कर इसकी जानकारी दी है। एफआईआर के अलावा डीएसपी की पत्नी के खिलाफ जुर्माना भी लगाया गया और इस केस का चालान भी कोर्ट में पेश किया गया है।
सरकारी वाहन के दुरुपयोग और वीआईपी गाड़ियों में इस तरह से बर्थ डे सेलिब्रेशन को हाईकोर्ट ने गंभीरता से लेकर मुख्यसचिव से जवाब मांगा था। शपथ पत्र पेश कर मुख्य सचिव ने कहा है कि दोषियों पर कार्रवाई पूरी कर ली गई है।
बता दें कि करीब महीने भर पहले यह मामला तब चर्चा में आया, जब एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एसयूवी कार के बोनट में बैठकर एक महिला केक काट रही थी और बर्थडे सेलिब्रेट कर रही थी। इस महिला की पहचान बलरामपुर की 12वीं बटालियन में पदस्थ डीएसपी तस्लीम आरिफ की पत्नी के तौर पर हुई थी। इस कार में नीली बत्ती लगी हुई थी। इतना ही नहीं कार के दरवाजे, डिक्की और सनरूफ खोलकर गाड़ी चलाई जा रही थी।
सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो पर हाई कोर्ट ने संज्ञान लिया। हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया था कि वे बताएं कि इस मामले में क्या कार्रवाई की गई है। इस पर शासन की तरफ से जवाब दिया गया है कि इस पूरे केस में आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी कर ली गई है।
इस पूरे मामले की जांच में यह बात सामने आई कि वाहन चालक ने सुरक्षा मानकों की अनदेखी करते हुए दरवाजे, डिक्की और सनरूफ खोलकर गाड़ी चलाई। इस लापरवाही पर ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर की गई है।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में DSP की पत्नी ने नीली बत्ती वाली कार में किया स्टंट, वीडियो वायरल