सुकमा। सुकमा जिले के कोंटा में नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस ने घटना को अंजाम देने से पहले 6 माओवादियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक IED बरामद किया गया है। इनमें 1 नक्सली पर 2 लाख एवं एक नक्सली पर 1 लाख कुल 3 लाख रूपये ईनाम घोषित है। पूरा मामले कोंटा थाना इलाके का है। Naxal Arrest
दरअसल, पुलिस को जानकारी मिली कि चार व्यक्ति इन्जरम से भेज्जी के रास्ते पर बीते 2 दिनों से लगातार किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के लिए रेकी कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर थाना कोन्टा एवं थाना भेज्जी की संयुक्त पुलिस पार्टी ने एटेगट्टा एवं गोरखा के बीच 04 संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया। पूछताछ में संदिग्धों ने कोंटा एरिया कमेटी का सदस्या होना बताया। साथ ही कोत्ताचेरू व गोरखा के बीच जंगल में एक बम और विस्फोटक साम्रगी छुपाकर रखने की बात कही गई।
पुलिस ने कोत्ताचेरू व गोरखा के बीच जंगल से 3 किलो का टिफिन बम, 7 मीटर कोर्डेक्स वायर, 15 मीटर बिजली का वायर, 5 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर बरामद किया गया है।
दो और नक्सलियों को किया गया गिरफ्तार
इसके अलावा पुलिस ने दो और नक्सलियों की गिरफ्तारी की है। पुलिस ने पीलावाया गांव क्षेत्र में गश्त के दौरान नक्सली कुंजाम मुका कोन्टा एरिया कमेटी अंतर्गत मेहता आर. पी. जनताना सरकार अध्यक्ष और माड़वी मुया कोन्टा एरिया कमेटी अंतर्गत मेहता आर. पी. सी. मिलिषिया कमाण्डर को गिरफ्तार किया है। ये दोनों गंगराजपाड़ गांव के रहने वाले ताती बुधरा की हत्या की में शामिल थे। इसके आलावा 2023 विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान केन्द्र में फायरिंग करने की घटना में भी शामिल रहें हैं। पुलिस लंबे समय से दोनो फरार नक्सलियों की तलाश कर रही थी।