गुजरात के वडोदरा में आज मंगलवार सुबह महिसागर नदी पर बना पल ढह गया, बताया जा रहा है की यह पुल 45 साल पुराना था। जबकि हादसे के समय पुल पर कई वाहन गुजर रहे थे, जिसमें दो ट्रक और एक बोलेरो समेत चार गाड़ियां नदी में गिर गईं। तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है की एक ट्रक पुल के टूटे हिस्से पर अटक गया। फिलहाल इस खबर को लिखे जाने तक इस हादसे में 9 लोगों की जान चली गई है जबकि स्थानीय लोगों ने 5 लोगों को बचा लिया है । VADODARA BRIDGE COLLAPSE

फायर ब्रिगेड की तीन टीमें बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंची। इस हादसे में 8 लोग घायल हुए हैं , जिनमें से 6 को पादरा अस्पताल और 2 को वडोदरा के सयाजी अस्पताल में भर्ती किया गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा है कि पुराने पुल की मरम्मत के लिए कई बार शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया। इस घटना से मध्य गुजरात और सौराष्ट्र को जोड़ने वाला रास्ता बाधित हो गया है, जिससे भरूच, सूरत, नवसारी, तापी और वलसाड जैसे शहरों से सौराष्ट्र जाने में अब लंबा रास्ता लेना पड़ेगा।