रायपुर। सुकमा जिले के कोंटा में हुए IED ब्लास्ट मामले में SIA ने एक नक्सली की गिरफ्तारी की है। ये नक्सली आगजनी की घटना के बाद IED लगाने में शामिल था। SIA को गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ में घटना में शामिल अन्य नक्सलियों की जानकारी मिली है। नक्सली सोढ़ी गंगा से पूछताछ जारी है। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा। नक्सली सोढ़ी गंगा ने IED ब्लास्ट की घटना में शामिल होने की बात SIA के सामने स्वीकार की है। इस घटना में ASP आकाश राव गिरेपुंजे शहीद हो गए थे और दो अधिकारी घायल हो गए थे। Sukma IED Blast
बता दें कि 6 जुलाई को सुकमा जिले के कोंटा में हुए IED ब्लास्ट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (SIA) ने 7 संदिग्धों को हिरासत में लिया था। संदिग्धों के पास से आंध्र प्रदेश के सिमकार्ड से लैस मोबाइल फोन बरामद किए गए थे। SIA ने इन सभी से पूछताछ शुरू कर रही है। संदेहियों ने पुलिस के हर पल की जानकारी माओवादियों के साथ साझा की थी। SIA पूछताछ कर घटना के मास्टर माइंड की तलाश कर रही है।
गौरतलब हो कि सीपीआई माओवादी के 10 जून को भारत बंद आह्वान को ध्यान में रखकर नक्सली घटना को रोकने की कोशिश के तहत एडिशनल एसपी अपनी टीम के साथ पैदल गश्त पर थे। रविवार की रात नक्सलियों ने डोंड्रा इलाके में जेसीबी और निर्माण कार्य में लगे अन्य सामग्रियों को जला दिया था।
इसके बाद ही आकाश राव अपनी टीम के साथ सर्च ऑपरेशन पर निकले थे। इसी दौरान कोंटा-एर्राबोर मार्ग पर डोंड्रा के पास प्रेशर आईईडी विस्फोट हुआ। विस्फोट में गंभीर हालत में एडिशनल एसपी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई। वहीं, इस आईईडी ब्लास्ट में घायल टीआई सोनल ग्वाला भी करीब 4 वर्षों तक रायपुर के अलग-अलग थानों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। सुकमा में करीब 8 महीने से वे कोंटा टीआई की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।