रांची। जन संस्कृति मंच (जसम) का 17वां राष्ट्रीय सम्मेलन ( JSM national conference ) 12 और 13 जुलाई को झारखंड की राजधानी रांची के सोशल डेवलपमेंट सेंटर में होगा। इस दो दिवसीय सम्मेलन में देशभर से 300 से अधिक लेखक, कलाकार, संस्कृतिकर्मी और बुद्धिजीवी हिस्सा लेंगे। इस सम्मेलन की थीम है ‘फासीवाद की विभाजनकारी संस्कृति के खिलाफ जनता की एकता के लिए’।
जसम के राष्ट्रीय महासचिव मनोज सिंह के दिए विज्ञप्ति के आधार पर सम्मेलन का उद्घाटन सामाजिक कार्यकर्ता नवशरण सिंह करेंगी। उद्घाटन सत्र में जसम के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. रविभूषण, फिल्मकार संजय काक और अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज भी शामिल होंगे। दूसरे दिन महासचिव के प्रतिवेदन पर चर्चा होगी, जिसमें भविष्य के सांस्कृतिक आंदोलन की दिशा तय की जाएगी। नई कमेटी और जेंडर सेल का गठन भी होगा।
मनोज सिंह के अनुसार दोनों दिन शाम को बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और बंगाल की सांस्कृतिक टीमों द्वारा गीत, कविता और नाटक प्रस्तुत किए जाएंगे। जसम ने अपने आधार पत्र में कहा है कि वर्तमान सत्ता लोकतंत्र को कमजोर कर फासीवादी एजेंडे को बढ़ावा दे रही है। यह सम्मेलन जनता की एकता और लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने का संकल्प लेगा।