रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की एक बड़ी रैली होगी। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष खड़गे रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में ‘किसान, जवान, संविधान’ सभा को संबोधित करेंगे। वे दिल्ली से विशेष विमान से रायपुर पहुंचेंगे और पौन एक बजे सभा में शामिल होंगे। इसके बाद प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन में करीब 3 बजे पॉलिटिकल कमेटी और उसके बाद प्रदेश कार्यसमिति की बैठक लेंगे। फिर शाम को वे लौट जाएंगे।
सोमवार की रैली से पहले रविवार को कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट रायपुर पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने सभा स्थल का जायजा लिया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए पायलट ने कहा कि बरसात का मौसम है, लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ता उत्साहित हैं। इस दौरान उनके साथ पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव भी मौजूद थे।
सचिन पायलट ने इस दौरान कहा कि यह सभा सिर्फ कार्यक्रम नहीं, बल्कि लोकतंत्र और संविधान को बचाने की दिशा में एक कदम है। मल्लिकार्जुन खड़गे का एक दिवसीय दौरा है।कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुट हैं। इस कार्यक्रम से एक दिशा तय की जाएगी कि किस दिशा में कांग्रेस पार्टी को चलना है। प्रदेश में कानून व्यवस्था बद से बदतर हो चुकी है। प्रदेश में जनता परेशान है। हर मोर्चे पर सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की जाएगी।
इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में मल्लिकार्जुन खड़गे की बड़ी सभा, प्रभारी सचिन पायलट ने लिया तैयारियों का जायजा