रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सोमवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहे। उन्होंने साइंस कॉलेज मैदान में किसान, जवान, संविधान सभा को संबोधित किया। इसके बाद उन्होंने राजीव भवन में दो बैठकें लीं। पहली बैठक पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की और दूसरी प्रदेश कांग्रेस कार्यकारणी की विस्तारित बैठक हुई। खरगे ने नेताओं को नसीहत दी है कि एकजुटता से काम करें, आपसी टकराव को दूर करें। Congress Meeting
मल्लिकार्जुन खरगे ने इन बैठकों में प्रदेश कांग्रेस के कार्यों आंदोलनों की समीक्षा की और आने वाले 4 महीने में पार्टी के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई है। पीसीसी चीफ दीपक बैज को 30 सितंबर तक पार्टी के जिला, ब्लॉक, मंडल स्तर तक सभी नियुक्तियों को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया। सूत्रों के अनुसार उन्होंने कड़े शब्दों में कहा है कि 30 सितंबर तक सभी नियुक्तियां कर लीजिए, नहीं तो हम ऊपर से कर देंगे।
इस बैठक में नेताओं को मल्लिकार्जुन खरगे ने नसीहत दी है कि एकजुटता से काम करें। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को टकराव खत्म कर, साथ में प्रदेश का दौरा करने को कहा है। साथ ही नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत को सब को साथ लेकर चलने के लिए कहा है।
कांग्रेस की इस बैठक में पांच मुख्य एजेंडों पर चर्चा की गई।
- राज्य एवं केंद्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग कर षड़यंत्रपूर्वक व दुर्भावनावश कांग्रेस नेताओं पर झूठे आरोप लगातार उन्हें जेल भेजा जा रहा है।
- राज्य की भाजपा सरकार द्वारा बस्तर के संसाधन, लौह अयस्कों एवं सरगुजा संभाग के हसदेव अरण्य तथा रायगढ़ जिले के तमनार में गरीब आदिवासियों के जल, जंगल, जमीनों पर कब्जा कर एवं जंगल कटाई कर खनिज संसाधनों के दोहन करने के लिए अपने चहेते उद्योगपतियों को दिया जा रहा है।
- राज्य सरकार द्वारा किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज उपलब्ध नहीं कराने से किसानों में आक्रोश, युक्तियुक्तकरण के तहत 10463 स्कूलों को बंद को लेकर।
- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत आने वाले कुछ संगठनात्मक जिलों एवं ब्लाकों को जनसंख्या के अनुपात व भौगोलिक दृष्टिकोण के अनुसार विस्तृत क्षेत्रफल होने के कारण उक्त जिला एवं ब्लॉकों का पुर्नगठन कर जिला, ब्लॉक बढ़ाये जाने की आवश्यकता है।
- तमनार के वन कटाई क्षेत्र के प्रभावितों के प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से मिलकर वस्तुस्थिति की जानकारी दी। प्रदेश कांग्रेस इस मामले में जनआंदोलन छेड़ेगी।