अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के मैनपाट में आज से भाजपा सांसदों और विधायकों के प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हुई, इसमें शामिल होने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री जेपी नड्डा मां महामाया एयरपोर्ट, दरिमा, अंबिकापुर पहुंचे। उनके आगमन पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उनका आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और स्थानीय जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीएम विष्णु देव साय आज सुबह ट्रेन से अंबिकापुर पहुंचे हैं। रेलवे स्टेशन पर उनका पुष्प गुच्छ भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया है। पारंपरिक तरीके से स्वागत हुआ। वहीं मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल और विधायक सुनील सोनी भी पहुंचे हैं। इस दौरान बीजेपी के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल और प्रदेश संगठन महामंत्री समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मैनपाट के तिब्बती मॉनिस्ट्री हॉल में हो रहा है। शिविर का उद्घाटन बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। शिविर के पहले दिन बीजेपी अध्यक्ष, राष्ट्रीय संगठन मंत्री विनोद तावड़े और बी. सतीश प्रशिक्षक के रूप में मौजूद रहेंगे। प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय समेत सभी कैबिनेट और राज्यमंत्री, विधायक, सांसदों शामिल होंगे। यहां पर सुरक्षा को लेकर सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

छत्तीसगढ़ के शिमला मैनपाट में आयोजित भाजपा विधायकों एवं सांसदों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में सभी विधायकगण एवं सांसदगण के साथ शामिल हुई। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में वैश्विक जगत में भाजपा का बढ़ता प्रभाव, सामाजिक व भौगोलिक स्तर पर कार्य विस्तार की दृष्टि, विकसित छत्तीसगढ़-अवसर और चुनौती, सोशल मीडिया एवं मीडिया, लोक व्यवहार एवं समय प्रबंधन, हमारा विचार एवं पंच प्रण, जिज्ञासा समाधान एवं देश के सम्मुख चुनौतियों के समाधान में भाजपा की भूमिका जैसे विषयों पर पार्टी के वरिष्ठजनों द्वारा प्रशिक्षण तथा मार्गदर्शन दिया जाएगा।
