नेशनल ब्यूरो। नई दिल्ली
भारत ने शनिवार को समाचार एजेंसी रॉयटर्स (Reuters ) के आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट तक पहुँच को ब्लॉक कर दिया गया। भारत में @Reuters हैंडल को देखने का प्रयास करने वाले उपयोगकर्ताओं को एक संदेश मिला जिसमें कहा गया था: “कानूनी मांग के जवाब में @Reuters को IN में रोक दिया गया है।”अब तक इस मामले में रायटर्स की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
रायटर्स के एकाउंट को ब्लॉक करने को लेकर सरकार या फिर एक्स प्लेटफॉर्म की ओर से कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है। इस बंदी के तुरंत बाद, देश में @ReutersWorld अकाउंट भी बंद हो गया। इस कार्रवाई के पीछे का सटीक कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है।
रॉयटर्स से संबद्ध अन्य एक्स हैंडल – जिनमें रॉयटर्स टेक न्यूज, रॉयटर्स फैक्ट चेक, रॉयटर्स पिक्चर्स, रॉयटर्स एशिया और रॉयटर्स चाइना शामिल हैं नजर आ रहे हैं।

एक्स की कंटेंट पॉलिसी के अनुसार, अगर प्लेटफ़ॉर्म को कोई “वैध कानूनी मांग” प्राप्त होती है, जैसे कि कोर्ट का आदेश या स्थानीय कानूनों के आधार पर कोई अनुरोध, तो कुछ देशों में अकाउंट या पोस्ट रोके जा सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि रायटर्स के अकाउंट को ब्लॉक करने के का आदेश ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ही दिया गया था उसे दौरान पाकिस्तान और चीन के भी कई हैंडल्स को ब्लॉक कर दिया गया था लेकिन रायटर्स का हैंडल ब्लॉक नहीं किया गया, अब यह कार्रवाई की गई है। गौरतलब है कि पिछले दिनों X ने अदालत में यह बयान दिया था कि आजकल कोई भी अधिकारी किसी का भी एकाउंट बंद करने का आदेश दे देता।