लेंस डेस्क। मानसून ( Monsoon alert ) देश के सभी राज्यों में पहुंच चुका है और अपना कहर बरपा रहा है । इसी कड़ी में मानसून की गति बरकरार है और कई राज्यों में इसका प्रभाव साफ तौर पर दिख रहा है। भारतीय मौसम विभाग ने 5-10 जुलाई के लिए कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है इस दौरान कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट है। देश के कई राज्यों में भारी बारिश आज भी जारी है ।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार यह रफ्तार फिलहाल बरकरार रहेगी। मौसम विभाग ने 5-10 जुलाई के लिए कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट (Heavy Rain Alert) जारी करते हुए बादलों के जमकर बरसने का अनुमान लगाया है। IMD के अनुमान के अनुसार 5 से 10 जुलाई के दौरान पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान आंधी, तेज हवाएं और बिजली गिरने के आसार है और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हो सकती है। कुछ क्षेत्रों में इस दौरान लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
पूर्व और मध्य भारत का हाल
मौसम विभाग ने पूर्व और मध्य भारत के लिए अलर्ट जारी किया है। छत्तीसगढ़, बिहार, मध्य प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 5 से 10 जुलाई के दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 6 जुलाई को भारी और अन्य दिन हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है।
पूर्वोत्तर भारत के मौसम का हाल
5 से 10 जुलाई के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कई जगहों पर भारी और कई जगहों पर हल्की व छिटपुट बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान आंधी के साथ बादल गरजने और बिजली गिरने की भी संभावना भी जताई गयी है।
पश्चिमी भारत में आंधी-तेज हवाओं के साथ बारिश
पश्चिमी भारत में भी आंधी-तेज हवाओं के साथ बारिश का सिलसिला जारी है । मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, कोंकण और सौराष्ट्र में 5-10 जुलाई के दौरान जमकर बादल बरसेंगे।
उत्तरपश्चिम भारत में बरकरार रहेगा बारिश का सिलसिला
IMD अलर्ट के अनुसार 5 से 10 जुलाई के दौरान उत्तरप्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में भी कई जगह बारिश का सिलसिला बरकरार रहेगा। इस दौरान तेज हवाओं और गरज के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गयी है।
दक्षिण भारत में तेज हवाओं और बिजली के साथ बरसेंगे बादल
दक्षिण भारत के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है इसके अनुसार 5-10 जुलाई के दौरान तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, तेलंगाना और लक्षद्वीप में जमकर बादल बरसेंगे। इस दौरान तेज हवाओं और बिजली गिरने का भी अनुमान है।
फिलहाल मौसम विभाग ने लोगों से निचले इलाकों से दूर रहने और भूस्खलन व बाढ़ के खतरे को देखते हुए सावधानी बरतने की अपील की है। स्थानीय प्रशासन ने भी नागरिकों से मौसम अपडेट्स पर नजर रखने और निर्देशों का पालन करने को कहा है। देश के कई हिस्सों में मानसून की भारी बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है। लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी जा रही है। मौसम का पता लगाने के बाद ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी जा रही है ।