रायपुर। राजधानी रायपुर में सोमवार को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे किसान, जवान, संविधान सभा को संबोधित करेंगे। रविवार को कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट सभा स्थल का जायजा लेने पहुंचे। पायलट ने कहा कि बरसात का मौसम है, लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ता उत्साहित हैं। इस दौरान उनके साथ पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव भी मौजूद थे। Kisan Jawan samvidhan sabha
सचिन पायलट ने इस दौरान कहा कि यह सभा सिर्फ कार्यक्रम नहीं, बल्कि लोकतंत्र और संविधान को बचाने की दिशा में एक कदम है। मल्लिकार्जुन खड़गे का एक दिवसीय दौरा है। कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुट हैं। इस कार्यक्रम से एक दिशा तय की जाएगी कि किस दिशा में कांग्रेस पार्टी को चलना है। प्रदेश में कानून व्यवस्था बद से बदतर हो चुकी है। प्रदेश में जनता परेशान है। हर मोर्चे पर सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जनसभा के बाद कांग्रेस पार्टी की बैठक होगी। दिशा निर्देश तय होंगे आगामी समय में कांग्रेस कैसे चलेगी। इस बैठक में आने वाले समय के लिए कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ रणनीति बनाएगी। छत्तीसगढ़ में पॉलिटिकल लीडरशिप को लेकर खींचतान है। बीजेपी जिन वादों के साथ सत्ता पाई थी। उन वादों पर वे खरी नहीं उतर पाई है।
पायलट ने भाजपा के प्रशिक्षण शिविर को लेकर कहा कि हम किसी पर भी कमेंट नहीं करेंगे बीजेपी को जो मर्जी करना है करे। पर प्रदेश उनके हाथ में है तो जवाब देही उनकी बनती है। कानून व्यवस्था बदहाल है, जनता परेशान है। सरकार की व्यवस्थाओं के ऊपर से लोगों का विश्वास उठ रहा है। बीजेपी जवाब नहीं देती उनके प्रधानमंत्री विदेश घूमते हैं।