रायपुर। अंबिकापुर जिले के मैनपाट में भाजपा का सोमवार से तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू होने जा रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर में भाजपा के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शिरकत करेंगे। इस प्रशिक्षण शिविर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत 44 विधायक और और सभी मंत्री शामिल होंगे। 7 जुलाई को दोपहर 12 बजे जेपी नड्डा दरिमा विमानतल पहुंचेंगे, इसके बाद मैनपाट के लिए रवाना होंगे। 7 जुलाई से 9 जुलाई तक चलने वाले इस शिविर में अलग– अलग दिन वरिष्ठ नेता प्रशिक्षण देंगे। CG BJP SHIVIR
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रविवार की रात अंबिकापुर के लिए ट्रेन से रवाना हुए हैं। मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम विजय शर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल और विधायक सुनील सोनी भी ट्रेन से अंबिकापुर जा रहें हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि मैनपाट में होने वाले भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने आज ट्रेन से रायपुर से अंबिकापुर (सरगुजा) के लिए रवाना हुआ। रेल यात्रा का अपना ही आनंद है। हर बार यह स्मृतियों को ताज़ा कर देती है। साथ में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल और रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी भी मौजूद रहे।