बस्तर। Bastar News माटवाडा और बेलचर के बीच भारी बारिश के कारण पेड़ गिरने से सड़क पर लंबा जाम लग गया। इस जाम में आम वाहन और एक एम्बुलेंस समेत विधायक विक्रम मंडावी का काफिला भी फंस गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विधायक विक्रम मंडावी ने देर रात ग्रामीणों के साथ मिलकर पेड़ को काटकर रास्ता साफ करवाया। इस दौरान ग्रामीणों के सहयोग से सड़क को फिर से आवागमन के लिए खोल दिया गया जिससे फंसे हुए लोगों को राहत मिली।
