टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने अमेरिकी राजनीति में एक नया कदम उठाया है। एलन मस्क दुनिया के सबसे प्रभावशाली उद्यमियों में से एक हैं और अब वो अपनी नई राजनीतिक पार्टी ‘अमेरिका पार्टी’ (america party ) की शुरुआत करने की घोषणा किये हैं। मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी दी है मस्क की इस घोषणा ने अब अमेरिकी राजनीति में हलचल मचा दी है।
क्यों बनाई नई पार्टी ?
एलन मस्क ने नयी पार्टी की घोषणा के बाद कहा कि अमेरिका में डेमोक्रेट और रिपब्लिकन पार्टियां एक जैसी ही हैं और दोनों ही पार्टी सरकारी खर्च में बर्बादी और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देती हैं। इसके अलावा हाल ही में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पारित ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ की मस्क ने कड़ी आलोचना की थी जिसमें बड़े पैमाने पर खर्च और कर कटौती के प्रावधान बताये गए हैं। मस्क का इस पर कहना है कि यह बिल देश की अर्थव्यवस्था को कमजोर कर सकता है। उन्होंने X पर एक सर्वे भी कराया जिसमें लोगों से पूछा गया कि क्या वे मौजूदा दो-पक्षीय व्यवस्था से असंतुष्ट हैं और क्या एक नई पार्टी की जरूरत है। इस सर्वे में ज्यादातर लोगों ने नई पार्टी के पक्ष में मत दिया जिसके बाद मस्क ने ‘अमेरिका पार्टी’ बनाने का ऐलान किया।
मस्क और ट्रंप के बीच बढ़ता तनाव
एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप पहले एक-दूसरे के करीबी सहयोगी रहे थे। मस्क ने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप का समर्थन किया था और उनके शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया था। मस्क ट्रंप प्रशासन में ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी’ (DOGE) के सलाहकार भी थे लेकिन ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ को लेकर दोनों के बीच तनाव बढ़ गया। इसके बाद मस्क ने इस बिल को ‘आर्थिक आत्महत्या’ करार दिया और DOGE से इस्तीफा दे दिया फिलहाल उनकी नई पार्टी को इस तनाव का नतीजा माना जा रहा है।
चुनावी रणनीति और भविष्य की योजना
मस्क के घोषणा के अनुसार उनकी नई पार्टी का मकसद सरकारी खर्च में पारदर्शिता लाना और भ्रष्टाचार को खत्म करना है। उनका कहना है कि यह पार्टी उन 80% अमेरिकियों की आवाज बनेगी जो न तो पूरी तरह डेमोक्रेट्स के साथ हैं और न ही रिपब्लिकन्स के। मस्क चाहते हैं कि उनकी पार्टी देश में आर्थिक स्थिरता और बेहतर प्रशासन को बढ़ावा दे।
मस्क ने साफ किया है कि उनकी पार्टी 2026 के मध्यावधि चुनावों में हिस्सा लेगी। वे कुछ खास सीटों पर ध्यान देंगे जिसमें 2-3 सीनेट सीटें और 8-10 हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स सीटें शामिल हैं। मस्क ने इसे महत्वपूर्ण रणनीति बताया है जो यूनानी सेनापति एपामिनोंडास की युद्ध रणनीति से प्रेरित है।