रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त का बुधवार को एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया। 80 की उम्र में उनकी मौत हुई है। तबियत खराब होने पर उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हुई।
शेखर दत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1969 बैच के मध्यप्रदेश के अफसर थे। इंडियन आर्मी में शॉर्ट सर्विस कमीशन के अधिकारी की भी उन्होंने जिम्मेदारी संभाली थी। 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान उन्हें सेना पदक से नवाजा गया था। मध्यप्रदेश कैडर में सेवा के दौरान दत्त ने कई अहम विभागों में प्रमुख सचिव के तौर पर काम किया है। इसके बाद उन्हें केंद्र में स्वास्थ्य विभाग का सचिव बनाया गया था। वे भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) में डीजी के तौर पर काम करते हुए 2003 में हैदराबाद में आयोजित एफ्रो एशियन गेम्स की भारत की मेजबानी कराई थी। वे देश के रक्षा सचिव भी रहे हैं। जुलाई २००७ में रिटायर होने के बाद उन्हें देश का राष्ट्रीय सुरक्षा उप-सलाहकार बनाया गया था। जनवरी 2010 में उन्हें छत्तीसगढ़ का राज्यपाल बनाया गया, जहां वे जून 2014 तक थे।