द लेंस डेस्क | Weather update देशभर में मौसम का मिजाज बदल रहा है, बीते कई दिनों से हो रही लगातार बारिश ने अब लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है | पहाड़ों पर ये बारिश आफत बनकर आई है और कहर बरपा रही है| बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही है और आने वाले दिनों में भी बारिश का रौद्र रूप हमें देखने को मिल सकता है | हिमाचल से उत्तराखंड तक मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया है|

Himachal Pradesh Weather update
हिमाचल प्रदेश में सोमवार रात को हुई भारी बारिश ने कई जगह तबाही मचा दी| कुछ इमारतें गिर गईं कई जगह भूस्खलन हुआ और सड़कों पर आवाजाही रुक गई| राज्य आपातकालीन केंद्र के मुताबिक, बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के कारण मंडी में 129 और सिरमौर में 92 सहित कुल 259 सड़कें बंद हो गईं| साथ ही 614 ट्रांसफार्मर और 130 जलापूर्ति योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं| 20 जून को मानसून आने के बाद से अब तक राज्य में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 23 लोगों की मौत हो चुकी है फिलहाल प्रशासन अलर्ट मोड पर है |

Uttarakhand Weather update
उत्तराखंड में तेज बारिश का सिलसिला आज 1 जुलाई को भी जारी है, मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से सात जिलों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर जिले के कुछ हिस्सों में भारी से भारी बारिश के साथ तेज गर्जन होने की चेतावनी है। अन्य जिलों में तेज दौर की बारिश और बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले दिनों की बात करें तो छह जुलाई तक प्रदेश भर में तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं।

Rajasthan Weather update
आज 1 जुलाई से राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों मे ताबड़तोड़ बारिश की आशंका है। प्रबल मानसून के चलते किसानों और स्थानीय निवासियों को राहत मिलने की उम्मीद है। आज भरतपुर, अलवर, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर के आसपास जिलों में मध्यम से भीषण बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। राजस्थान के अलवर शहर में मंगलवार को मूसलाधार बारिश हुई। कई इलाकों में सड़कें दरिया बन गईं और बाढ़ जैसे हालात बन गए। सड़कों पर दो-दो फीट तक पानी भर गया जिससे आवागमन ठप हो गया। अशोक टॉकीज, मनु मार्ग, बस स्टैंड, घंटाघर, एसएमडी चौराहा, काली मोरी, होप सर्कस और स्वर्ग रोड जैसे प्रमुख स्थान जलमग्न हो गए।
