रायपुर। बीमा कर्मचारियों के संगठन आल इंडिया इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसिएशन ने 1 जुलाई को 75 वीं वर्षगांठ को मनाया l इस कार्यक्रम में रायपुर मंडल के LIC कार्यालयों में यूनियन के झंडे को फहराया गया। साथ ही सभा, प्रदर्शन, प्रतिज्ञा, मिठाई वितरण के साथ वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रमों की हर्षोल्लास के साथ शुरुआत की गई। LIC Agents
बीमा कर्मियों ने बताया कि साल 1951 में निजी बीमा कंपनियों में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा गठित इस संगठन ने भारत में बीमा उद्योग के राष्ट्रीयकरण हेतु व्यापक आंदोलन चलाया था l इसके कारण बीमा उद्योग का राष्ट्रीयकरण कर 1956में भारतीय जीवन बीमा निगम एवं फिर आम बीमा निगम की स्थापना हेतु केंद्र सरकार को बाध्य होना पड़ा था l बीमा उद्योग के राष्ट्रीयकरण ने नव स्वतंत्र भारत के विकास हेतु प्रचुर मात्रा में धनराशि उपलब्ध कराई थी यह क्रम अब तक जारी है l
संगठन हीरक जयंती वर्ष में प्रवेश के अवसर पर LIC के रायपुर मंडल मुख्यालय में मंडल कार्यालय, समूह बीमा इकाई, सी ए बी रायपुर, तथा रायपुर 2 इकाई के साथियों ने नारों के साथ AIIA का ध्वज फहराया। इस मौके पर सेंट्रल जोन इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसिएशन के महासचिव कॉम धर्मराज महापात्रा ने संगठन के अब तक के संघर्षों एवं नेतृत्वकारी साथियों के त्याग एवं बलिदानों से प्राप्त उपलब्धियों को साझा किया।
उन्होंने 9 जुलाई की श्रमिकों की देशव्यापी आम हड़ताल को शानदार रूप से सफल बनाने का आव्हान किया। सभा को आर डी आई ई यू के महासचिव का. सुरेंद्र शर्मा ने भी संबोधित किया। मिष्ठान वितरण के साथ सभा सम्पन्न हुई। इसके पश्चात भोजनावकाश के दौरान भी गेट मीटिंग आयोजित हुई। इसमें आर डी आई ई यू के पूर्व अध्यक्ष कॉम. वी एस बघेल, पूर्व महासचिव कॉम अतुल देशमुख, सी जेड आई ई ए के महासचिव कॉम धर्मराज महापात्र, क्लास 1 फेडरेशन के अध्यक्ष कॉम धनंजय पांडे, विकास अधिकारी संघ से साथी अंकित, लियाफी के महासचिव साथी सतीश शर्मा भी उपस्थित रहे।
हीरक जयंती वर्ष के अवसर पर वर्ष भर सेमिनार, गोष्ठियों, परिचर्चा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं अन्य आयोजनों के साथ बीमा उद्योग पर जारी हमलों के खिलाफ,बीमा प्रीमियमों से जी एस टी हटाने, बीमा संशोधन विधेयक पर रोक लगाने, बीमा से एफ डी आई समाप्त करने , आम जनता के जनतांत्रिक अधिकारों पर जारी हमलों के खिलाफ तथा सांप्रदायिक सौहार्द्र की रक्षा जैसे मुद्दों पर सीधे आम जनता के मध्य पहुंचकर जन अभियान चलाया जायेगा l