अगर आपको भी लगता है कि निजी सेवाएं भले ही महंगी हों पर सर्वोत्तम होती हैं, आरामदायक होती हैं तो इस तस्वीर को जरूर देखिए। ये तस्वीर सोमवार को छत्तीसगढ़ के आदिवासी इलाके कांकेर से रायपुर के लिए चली एक यात्री बस की है।
हमें एक भुक्तभोगी यात्री ने ये तस्वीर भेजी है और बताया है कि जब बस कांकेर से चली तो थोड़ी बूंदाबांदी शुरू हुई। थोड़ी से बारिश हुई ही थी कि बस की छत टपकने लगी। हालत यह थी कि इस महिला यात्री समेत एक दो और यात्रियों को बस के भीतर छाता तानना पड़ा! जिनके पास छत्ता नहीं था वो भीगे।
ये बस छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से संचालित एक निजी यात्री बस कंपनी महेंद्रा की है जो एक बड़ी नामी बस कंपनी मानी जाती है। यात्रियों ने शिकायत भी की पर सुनता कौन और कोई विकल्प भी नहीं था।