द लेंस डेस्क। छत्तीसगढ़ में मानसून ( CG MONSOON ) ने पूरी तरह से अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है। सरगुजा संभाग सहित कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे मौसम सुहावना हो गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सूरजपुर, कोरिया, और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी में भारी बारिश और गरज-चमक के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर, और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में येलो अलर्ट के साथ भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, और अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
सरगुजा में बारिश का कहर, जनजीवन प्रभावित
सरगुजा संभाग में मंगलवार से मानसून के सक्रिय होने के बाद से बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। गुरुवार को सरगुजा में 21.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि अंबिकापुर में पिछले तीन दिनों में 70 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हुई। इस बारिश ने अधिकतम तापमान को 26 डिग्री और न्यूनतम को 22 डिग्री तक ला दिया है। जशपुर में पिछले 60 घंटों से लगातार बारिश हो रही है, जहां 468.7 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। इस कारण ईब, डोड़की, और लावा जैसी नदियां उफान पर हैं और कई जगहों पर पुल-पुलियों के ऊपर से पानी बहने के कारण आवागमन ठप हो गया है।
किसानों के चेहरों पर खुशी
लगातार बारिश ने किसानों के लिए राहत की खबर लाई है। धान की फसल के लिए यह बारिश वरदान साबित हो रही है। खेतों में पानी जमा होने से किसान खेती की तैयारियों में जुट गए हैं। खाद और बीज की दुकानों पर किसानों की भीड़ देखी जा रही है। किसान कम समय में अच्छी पैदावार देने वाली धान की किस्में खरीद रहे हैं।
पूरे छत्तीसगढ़ में मानसून की सक्रियता
इस बार मानसून ने तय समय से 16 दिन पहले छत्तीसगढ़ में दस्तक दी थी। मई में मानसून की एंट्री 64 साल में पहली बार हुई। गुरुवार को 14 जिलों में 10 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की गई जिसमें कुसमी में सबसे ज्यादा 200 मिलीमीटर बारिश हुई। पिछले छह दिनों में पूरे राज्य में औसतन 22.69 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। रायपुर में न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री और अधिकतम 31.1 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने लोगों से बारिश के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है। बिजली गिरने और तेज हवाओं (40-60 किमी/घंटा) की संभावना को देखते हुए लोगों को पेड़ों के नीचे या खुले स्थानों पर न रुकने की सलाह दी गई है। बारिश के दौरान घरों में रहना सुरक्षित रहेगा। अगले तीन दिनों तक मौसम का यही रुख बना रहने की संभावना है।