नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने अपने कामकाज को और बेहतर बनाने के लिए एक बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया है। नए नियमों के तहत सुप्रीम कोर्ट के कार्यालय अब हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी खुले रहेंगे। यह बदलाव सुप्रीम कोर्ट (संशोधन) नियम 2025 के तहत 14 जुलाई से लागू होगा।
सुप्रीम कोर्ट की तरफ से जारी नोटिस के मुताबिक इस संशोधन के बाद अब रजिस्ट्री और कार्यालय हर शनिवार सुबह 10 बजे से दोपहर के 1 बजे तक खुले रहेंगे।

नए नियम क्या कहते हैं?
सुप्रीम कोर्ट के कार्यालय अब सप्ताह के सभी कार्यदिवसों पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक काम करेंगे। हालांकि, शाम 4:30 बजे के बाद केवल बहुत जरूरी फाइलिंग ही स्वीकार की जाएगी। शनिवार को कार्यालय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुले रहेंगे और जरूरी मामले दोपहर 12 बजे से पहले जमा करने होंगे। क्रिसमस या नए साल जैसे खास अवकाशों पर कार्यालय का समय भारत के मुख्य न्यायाधीश तय करेंगे।
क्यों किया गया बदलाव?
इस कदम का मकसद सुप्रीम कोर्ट की कार्यक्षमता को बढ़ाना और जरूरी मामलों को जल्दी निपटाना है। अब कार्यालय सप्ताह में ज्यादा दिन काम करेंगे, जिससे मामलों के निपटारे में तेजी आएगी। इन नियमों का पूरा विवरण सुप्रीम कोर्ट और विधि एवं न्याय मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध होगा।