रायपुर। राजधानी रायपुर में The lens.in द्वारा पर्यावरण संरक्षण थीम पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 15 जून को होने वाले ECO Brush-2025 में प्रतिभागी बढ़- चढ़कर हिस्सा ले रहें हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा, नगर निगम के सभापति सूर्यकांत राठौर और महाकौशल कला परिषद के निर्देशक प्रवीण शर्मा शामिल होंगे। ECO Brush-2025
इस प्रतियोगिता को मुख्य उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जन जागरूकता को प्रोत्साहित करना, समाज के विभिन्न वर्गों विशेषकर युवाओं और विद्यार्थियों में रचनात्मकता विकसित करना एवं पर्यावरणीय मुद्दों पर सकारात्मक संवाद को आगे बढ़ाना है। प्रतियोगिता में विजेताओं को प्रथम स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 5100 रूपए, दूसरे स्थान पर 3100 और तीसरे स्थान पर 2100 रूपए का नगद इनाम दिया जाएगा। इसके आलावा अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
रायपुर स्थित अंबुजा सिटी सेंटर मॉल में 15 जून को दोपहर 2:30 बजे से पेंटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा। शाम 4:30 बजे कार्यक्रम का समापन होगा। इसमें विजेताओं के लिए अलग-अलग इनाम वितरित किए जाएंगे।
