[
The Lens
  • होम
  • लेंस रिपोर्ट
  • देश
  • दुनिया
  • छत्तीसगढ़
  • बिहार
  • आंदोलन की खबर
  • सरोकार
  • लेंस संपादकीय
    • Hindi
    • English
  • वीडियो
  • More
    • खेल
    • अन्‍य राज्‍य
    • धर्म
    • अर्थ
    • Podcast
Latest News
मतुआ समुदाय ने बिहार में राहुल गांधी से मुलाकात की, नागरिकता की मांग पर कांग्रेस से समर्थन मांगा
दीपक बैज ने पोस्ट में लिखा “मंत्री केदार कश्यप अब हो चुकें हैं बेनकाब”
राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर बीजेपी का जमकर हंगामा
निर्वाचन आयोग 10 सितंबर को देश भर के कार्यकारी अधिकारियों की बैठक करेगा आयोजित
वोट चोर अभियान: पायलट रायगढ़ से शुरू करेंगे अभियान, पहले बिलासपुर में आमसभा
कर्नाटक में जालसाजी कर वोट हटाने की जांच ठप्प, आयोग ने नहीं दिया डाटा
NHM कर्मचारियों की हड़ताल से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति और मॉप-अप दिवस कार्यक्रम हुआ स्थगित
जीएसटी में बदलाव से ऑटो सेक्टर को मिलेगी नई रफ्तार, FY26 में टू-व्हीलर बिक्री 5-6% और कारों में 2-3% बढ़ोतरी की उम्मीद
वन मंत्री पर मारपीट का आरोप लगाने वाले खानसामे ने की पुलिस से शिकायत, केदार कश्यप बोले – कांग्रेस भ्रामक प्रचार कर रही
GST बदलाव के बाद टोयोटा की कारें हुईं सस्ती, Fortuner 3.49 लाख रुपये कम कीमत में
Font ResizerAa
The LensThe Lens
  • लेंस रिपोर्ट
  • देश
  • दुनिया
  • छत्तीसगढ़
  • बिहार
  • आंदोलन की खबर
  • सरोकार
  • लेंस संपादकीय
  • वीडियो
Search
  • होम
  • लेंस रिपोर्ट
  • देश
  • दुनिया
  • छत्तीसगढ़
  • बिहार
  • आंदोलन की खबर
  • सरोकार
  • लेंस संपादकीय
    • Hindi
    • English
  • वीडियो
  • More
    • खेल
    • अन्‍य राज्‍य
    • धर्म
    • अर्थ
    • Podcast
Follow US
© 2025 Rushvi Media LLP. All Rights Reserved.
आंदोलन की खबर

छत्तीसगढ़ के शिक्षक करेंगे शाला प्रवेशोत्सव का बहिष्कार, युक्तियुक्तकरण को निरस्त करने की मांग

नितिन मिश्रा
Last updated: June 7, 2025 8:31 pm
नितिन मिश्रा
Byनितिन मिश्रा
Follow:
Share
Yuktiyuktkaran
SHARE

रायपुर। छत्तीसगढ़ के शिक्षक युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया को लेकर गड़बड़ी का आरोप लगा रहें हैं। शिक्षक साझा मंच ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर विसंगतिपूर्ण युक्तियुक्तकरण को निरस्त करने औऱ 2008 के सेट अप के अनुसार युक्तियुक्तकरण की मांग की है। इसके साथ ही शिक्षक साझा मंच तीन चरणों में विरोध दर्ज कराएगा। शिक्षक 10 जून को जिला स्तरीय पोल खोल रैली व कलेक्टर को ज्ञापन, 13 जून को संभागीय पोल खोल रैली व जेडी को ज्ञापन और 16 जून से शाला प्रवेशोत्सव का बहिष्कार करेंगे। Yuktiyuktkaran

शिक्षक साझा मंच का कहना है कि छत्तीसगढ़ राज्य में वर्तमान में चल रही युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया के तहत, किसी भी शिक्षक संगठन द्वारा राज्य के एकल शिक्षकीय और शिक्षक विहीन स्कूलों में शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने वाली कार्यवाही का विरोध नहीं किया जा रहा है। हमारा विरोध युक्तियुक्तकरण के निर्देशों और प्रक्रिया में व्याप्त विसंगतियों को दूर करने के लिए है, ताकि राज्य की शिक्षा व्यवस्था, शिक्षा की गुणवत्ता और शिक्षकों के हितों पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव को रोका जा सके।

शिक्षक विरेंद्र दुबे ने कहा कि अगस्त- सितंबर 2024 में भी युक्तियुक्तकरण के निर्देश और समय सारिणी जारी की गई थी, जिसका व्यापक आलोचना के साथ विरोध भी हुआ था। प्रक्रिया और उससे संबंधित निर्देशों की विसंगतियों, समस्याओं और निराकरण हेतु सुझाव सरकार और शासन को दिए गए थे। हालांकि, इस प्रक्रिया को पिछले साल रोक दिया गया था, लेकिन 01/05/2025 से विभाग ने बिना किसी सुधार के निर्देशों और प्रक्रिया को फिर से शुरू कर दिया है। यह अत्यंत खेदजनक है कि शिक्षा व्यवस्था, छात्रों, जनसामान्य और कर्मचारियों से जुड़े इस विषय की विसंगतियों, समस्याओं और सुझावों को नकारते हुए, विभाग 02/08/2024 के निर्देशों और प्रक्रिया में बिना किसी सुधार के तथाकथित युक्तियुक्तकरण करने पर आमादा है।

उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के दौरान स्कूल शिक्षा विभाग में 2021 से अब तक लगभग 30,000 पदों पर भर्ती, लगभग 25,000 पदों पर पदोन्नति, लगभग 10,000 स्थानांतरण और लगभग 8,000 प्रतिनियुक्ति की गई है। भर्ती, पदोन्नति, स्थानांतरण और प्रतिनियुक्ति में पदस्थापना के लिए सेट-अप, विषय और पद रिक्तता का ध्यान नहीं रखा गया। भर्ती पदोन्नति नियम 2019 में संशोधन कर सहायक शिक्षक और शिक्षक पद के लिए विषय के बंधन को भी समाप्त कर दिया गया। सभी प्रकार की पदस्थापनाओं में निरंकुशता, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार की भारी शिकायतें मिली हैं। तत्कालीन शिक्षा मंत्री पर भी उंगली उठी और उन्हें बदला गया। इसी क्रम में चार संभागीय संयुक्त संचालक और अनेक अधिकारी-कर्मचारी निलंबित भी हुए। स्कूल शिक्षा विभाग में वर्तमान में सभी स्तर के पदों पर पदोन्नति की प्रक्रिया जारी है।युक्तियुक्तकरण निर्देश के अनेक बिंदु विभागीय सेट-अप 2008 तथा भर्ती पदोन्नति नियम 2019 का उल्लंघन करते हैं।

शिक्षक केदार जैन ने बताया कि युक्तियुक्तकरण की इस प्रक्रिया से पूरे राज्य की शिक्षा व्यवस्था, विद्यार्थी, पालक और कर्मचारियों की व्यवस्था में सबसे बड़ा परिवर्तन होने जा रहा है। इस प्रक्रिया में संवेदनशीलता, पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित होना आवश्यक है, किंतु संबंधित समितियों को सर्वाधिकार प्रदान कर दिया गया है तथा किसी भी स्तर पर जानकारियों को सार्वजनिक करने या दावा आपत्ति करने और उनके निराकरण की कोई व्यवस्था नहीं की गई है, जिसके कारण निरंकुशता, भाई-भतीजावाद तथा भ्रष्टाचार की व्यापक आशंका है। विभाग की वर्तमान दुरवस्था का कारण भी यही है, किंतु इस पर लगाम लगाने की कोशिश भी नहीं की गई है।

उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालय के न्यूनतम सेट-अप में प्रधान पाठक सहित 03 पदों के स्थान पर 02 पदों का प्रावधान किया गया है। 02 पदों से प्राथमिक शालाओं का समुचित संचालन अव्यवहारिक व असंभव है, जबकि इन शालाओं के साथ बालवाड़ी को भी संलग्न किया गया है। प्राथमिक शालाओं में सेट-अप में पद रिक्त न होने के बावजूद नई भर्ती के तहत मनचाही पदस्थापनाएं की गई। युक्तियुक्तकरण के निर्देशानुसार परिवीक्षा अवधि में होने के कारण इन्हें अतिशेष नहीं माना जाएगा, बल्कि पूर्व से सेट-अप के अनुसार पदस्थ शिक्षकों को अतिशेष मानकर हटाया जाएगा। यह पूर्व से कार्यरत कर्मचारियों के प्रति अन्याय और विभागीय अधिकारियों की निरंकुशता और मिलीभगत को संरक्षण देना साबित होगा। जबकि नई भर्ती व पदोन्नति की पदस्थापनाएं शिक्षक विहीन व एकल शिक्षकीय शालाओं में करके समाधान किया जा सकता था।

शिक्षक मनीष मिश्रा ने कहा कि हमारी मांगे हैं कि वर्तमान में जारी 02/08/2024 के युक्तियुक्तकरण निर्देश, समय सारिणी तथा प्रक्रिया की तत्काल समीक्षा व वांछित सुधार किया जाए। सभी शिक्षक संगठनों की बैठक बुलाकर सर्वसम्मति से समाधान निकाला जाए। विभागीय सेट-अप 2008 में फिलहाल कोई परिवर्तन न किया जाए। प्राथमिक शालाओं व पूर्व माध्यमिक शालाओं में प्रधान पाठक के पद को शिक्षकीय पद की गणना से पृथक रखा जाए। प्राथमिक शालाओं में विषय बंधन मुक्त न्यूनतम 01+02 तथा पूर्व माध्यमिक शालाओं में न्यूनतम 01+04 का विषय बंधन से मुक्त सेट-अप रखा जाए। शिक्षक विहीन व एकल शिक्षकीय शालाओं में शिक्षक उपलब्ध कराना प्राथमिकता होनी चाहिए न कि शिक्षकों को अतिशेष करना।

उन्होंने कहा कि पदोन्नति की लंबित प्रक्रियाओं को अविलंब पूर्ण करके शिक्षक विहीन व एकल शिक्षकीय शालाओं में पदस्थापना की जाए। अतिआवश्यक होने पर 2008 के सेट-अप अनुसार स्वीकृत पद से संख्यात्मक आधार पर एक से अधिक अतिशेष शिक्षकों वाली शालाओं से संकुल व विकास खंड के भीतर शिक्षकों का समायोजन किया जाए। समायोजन में वर्तमान शाला में समान पदस्थापना/कार्यभार ग्रहण तिथि की स्थिति में पद पर प्रथम नियुक्ति तिथि या आयु के आधार पर वरिष्ठ मानने का स्पष्ट निर्देश जारी किया जाए। समायोजन में पूर्व माध्यमिक शालाओं में विषयवार शिक्षक के स्थान पर संख्यात्मक आधार पर शिक्षकों की पदस्थापना की जाए।

हमारी मांगें हैं कि समायोजन की संपूर्ण प्रक्रिया सार्वजनिक की जाए तथा दावा आपत्ति करने व उसके निराकरण का समुचित प्रावधान भी किया जाए। शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों को समायोजन से छूट प्रदान की जाए। कम दर्ज संख्या व कम दूरी तथा एक ही परिसर में स्थित होने के आधार पर शालाओं को मर्ज करने का परिणाम उन शालाओं के अस्तित्व को समाप्त करना है, जो कि उचित नहीं है। अतः इन शालाओं को मर्ज न किया जाए। विभाग भविष्य में भी शिक्षा व्यवस्था से जुड़े मामलों में एकतरफा आदेश-निर्देश जारी करने के स्थान पर कर्मचारी संगठनों से चर्चा कर सर्वसम्मत व प्रभावी कदम उठाए। विकासखंड, जिला, संभाग व राज्य स्तर पर विभागीय परामर्शदात्री समितियों का गठन व उनकी नियमित बैठकें की जाएं।

TAGGED:Aandoalan Ki KhabarChhaattisgarhRaipurYuktiyuktkaran
Previous Article Arvind Netam आरएसएस ने अब आदिवासियों को वनवासी कहना बंद कर दिया :  अरविंद नेताम
Next Article Epstein Files डोनाल्ड ट्रंप से विवाद के बाद एलन मस्क ने हटाए ट्वीट्स, आखिर क्‍या है Epstein Files  मामला

Your Trusted Source for Accurate and Timely Updates!

Our commitment to accuracy, impartiality, and delivering breaking news as it happens has earned us the trust of a vast audience. Stay ahead with real-time updates on the latest events, trends.
FacebookLike
XFollow
InstagramFollow
LinkedInFollow
MediumFollow
QuoraFollow

Popular Posts

वोट चोरी आतंकवाद से भी बदतर: स्टालिन

नेशनल ब्यूरो। नई दिल्ली मुजफ्फरपुर। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने बुधवार को कहा कि…

By आवेश तिवारी

अमेरिकी टैरिफ हमले का जवाब, गले मिले पुतिन और मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रविवार को तियानजिन में…

By आवेश तिवारी

तीन नए मंत्रियों के साथ छत्तीसगढ़ की टीम साय में 14 खिलाड़ी, विभाग भी बंट गए

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मंत्रीमंडल का बुधवार को विस्तार हो गया है। राजभवन में सुबह साढ़े 10…

By दानिश अनवर

You Might Also Like

Satyagraha of Mahatma Gandhi
आंदोलन की खबर

जब गांधी ने श्रमिकों की मांग को लेकर, मोटरकार में बैठना छोड़ दिया

By The Lens Desk
CG NUN ARREST CASE
आंदोलन की खबर

ननों को न्‍याय के लिए उठी आवाज, रिहाई के लिए प्रदर्शन की तैयारी

By अरुण पांडेय
state confrence
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ी समाज का राज्य स्तरीय सम्मेलन संपन्न

By Amandeep Singh
Teachers
आंदोलन की खबर

छत्तीसगढ़ में युक्तियुक्तकरण के विरोध में शिक्षकों का चरणबद्ध आंदोलन शुरू, प्रदेश में निकाली गई पोल- खोल रैली

By नितिन मिश्रा
Welcome Back!

Sign in to your account

Username or Email Address
Password

Lost your password?