रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई इलाकों मे काले बादल छाने से दोपहर में रात का अनुभव किया गया। रायपुर समेत कई इलाकों में तेज बारिश देखने को मिल रही है। वहीं मौसम विभाग ने भी तेज बारिश के साथ बिजली चमकने और अंधड चलने की संभावना जताई थी। प्रदेश के सभी जिलों में आज बारिश का अलर्ट है। अगले चार दिनों तक इसी प्रकार का मौसम रहने की संभावना है। प्रदेश में पिछले 4 दिनों में 2000 मिलीमीटर पानी बरस चुका है। Monsoon
बारिश होने और थंडी हवाओं के चलने से लोगों को चिपचिपाती गर्मी से राहत मिली है। अगले कुछ घंटों तक तेज बारिश जारी रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
गौरतलब हो कि केरल राज्य में तय समय से पहले मानसून ने एंट्री ले ली है। छत्तीसगढ़ में 8 जून तक मानसून पहुंच सकता है। बस्तर में 8 जून तक मानसून के पहुंचने की संभावना है। हर साल लगभग 13 जून तक बस्तर में मानसून प्रवेश करता है। इस बार मानसून बस्तर में पांच दिन पहले पहुंच सकता ह। पिछले पांच सालों में यह सबसे जल्दी है।
मौसम विभाग ने बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाडा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, महासमुंद, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, मुंगेली, सुरगुजा, में तेज हवा के साथ भारी वर्षा की संभावना जताई है।
वहीं सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाडा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव , उत्तर बस्तर कांकेर, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा- मरवाही, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगजुा, बलरामपुर, मध्यम बारिश की संभावना है।
साथ ही सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाडा, बस्तर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगावं, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर, तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है